पीएम मोदी के आवास पर नन्हीं बछिया का जन्म, प्यार से 'दीपज्योति' रखा नाम

पीएम मोदी ने बताया कि उनके आवास पर एक नये बछड़े का जन्म हुआ है, जिसके माथे पर प्रकाश का चिन्ह है, मैंने उसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।

बछड़े के साथ पीएम मोदी

New Member in PM Modi Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास लोक कल्याण मार्ग पर एक खास मेहमान का आगमन हुआ है। इसे लेकर खुद पीएम मोदी ने जानकारी दी है। ये मेहमान कोई इनसान नहीं बल्कि प्यारा सा एक बछड़ा है जिसे पीएम मोदी ने एक प्यारा सा नाम भी दिया। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि कैसे इस नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है और उन्होंने इसे क्या नाम दिया है।

'गाव: सर्वसुख प्रदा'

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, हमारे शास्त्रों में कहा गया है- 'गाव: सर्वसुख प्रदा'। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री परिवार में नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में गौ माता ने आशीर्वाद दिया है। एक नये बछड़े का जन्म, जिसके माथे पर प्रकाश का चिन्ह है, मैंने उसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।"

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, 7, लोक कल्याण मार्ग में एक नयी सदस्य! दीपज्योति वाकई बहुत प्यारी है। प्रधानमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते दिख रहे हैं। एक्स पर साझा किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री बछिया को अपने आवास ले जाते हुए, घर के मंदिर में उसके साथ बैठते हुए और उसे बगीचे में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

End Of Feed