Sudha Murty Nominated: सुधा मूर्ति पहुंचीं राज्यसभा, नामांकन के लिए पीएम मोदी ने जताया राष्ट्रपति का आभार

Sudha Murty Nominated As Rajya Sabha MP: पीएम मोदी ने महिला दिवस पर इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुधा मूर्ति जी का नामांकन नारी शक्ति को और बढ़ावा देगा।

राज्यसभा पहुंचीं सुधा मूर्ति

Sudha Murty Nominated Rajya Sabha: इंफोसिस के को-फाउंडर नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति अब राज्यसभा में दिखाई देंगी। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामांकित किए जाने का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने आज संसद में उनका स्वागत भी किया। पीएम मोदी ने महिला दिवस पर इस खास पल का स्वागत करते हुए कहा कि यह नारी शक्ति को और बढ़ावा देगा।

'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए @SmtSudhaMurty जी का नामांकन किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।

इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति की पत्नी ‘मूर्ति ट्रस्ट’ की अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। मूर्ति 73 वर्ष की हैं और संसद के उच्च सदन के लिए उनका मनोनयन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुआ है। उन्हें वर्ष 2006 में पद्मश्री और 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

End Of Feed