यूक्रेन से पहले 21-22 अगस्त को पोलैंड जाएंगे पीएम मोदी, दुनिया को देंगे बड़ा संदेश, इस यात्रा पर होंगी विश्व भर की नजरें
PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर पोलैंड जाएंगे। उनका यह दौरा 21 और 22 अगस्त को होगा। बीते 45 सालों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पोलैंड दौरा है। इससे पहले मीडिया में रिपोर्टें आईं कि पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर जाएंगे।
पोलैंड दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी।
मुख्य बातें
- 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव में होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- इससे पहले वह दो दिन के दौरे पर पोलैंड जाएंगे, प्रवासी भारतीयों में उत्साह
- जेलेंस्की और पुतिन को बातचीत के लिए तैयार कर सकते हैं भारतीय पीएम
PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर पोलैंड जाएंगे। उनका यह दौरा 21 और 22 अगस्त को होगा। बीते 45 सालों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पोलैंड दौरा है। पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव में होंगे। वहीं, पीएम के पोलैंड दौरे को लेकर वहां भारतीय प्रवासी खासा उत्साहित हैं। वे पीएम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन दौरे पर दुनिया भर की नजरें लगी हुई हैं।
वैश्विक समुदाय को बड़ा संदेश
प्रधानमंत्री के इस दौरे पर पोलैंड के चार्ज डि अफेयर्स सेबास्टियन डोमजालस्की ने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोलैंड और यूक्रेन दौरा वैश्विक समुदाय को एक बड़ा संदेश देगा। इस दौरे से संदेश जाएगा कि भारत शांति, संवाद, यूएन चार्टर और देशों की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता में विश्वास करता है। बता दें कि जुलाई की शुरुआत में पीएम मोदी रूस दौरे पर गए थे। रूस के बाद उनका यूक्रेन दौरा काफी अहम साबित हो सकता है। वह युद्ध खत्म करने के लिए जेलेंस्की और पुतिन को बातचीत के लिए तैयार कर सकते हैं। अब दुनिया भर की नजरें प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर टिकी हैं।
यह भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, बंगाल के राज्यपाल पहुंचे दिल्ली, जानें अपडेट
उत्साहित हैं प्रवासी भारतीय
पोलैंड में बीते सात सालों से रहने वाले मुंबई के सौरभ ने कहा कि 40 सालों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड के दौरे पर आ रहा है। पीएम के इस दौरे को लेकर हम लोगा काफी उत्साहित हैं। इस यात्रा से भारत और पोलैंड के रिश्ते और मजबूत होंगे। प्रवासी भारतीय समूह जेनिश मेरानी ने कहा कि इस यात्रा से यूरोप के साथ भारत के संबंध और मजबूत होंगे। इस देश में भारतीय छात्र ज्यादा संख्या में आएंगे
23 अगस्त को यूक्रेन में होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी की कीव यात्रा से कुछ दिन पहले भारत ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण समाधान तलाशने में योगदान देने को इच्छुक है। मोदी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करने के लिए 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत हमेशा से यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने के लिए कूटनीति और वार्ता की हिमायत करता रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जारी संघर्ष पर भी चर्चा होगी।लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत के रूस और यूक्रेन, दोनों देशों के साथ संबंध हैं। मोदी यूक्रेन की यात्रा से पहले पोलैंड जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited