यूक्रेन से पहले 21-22 अगस्त को पोलैंड जाएंगे पीएम मोदी, दुनिया को देंगे बड़ा संदेश, इस यात्रा पर होंगी विश्व भर की नजरें

PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर पोलैंड जाएंगे। उनका यह दौरा 21 और 22 अगस्त को होगा। बीते 45 सालों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पोलैंड दौरा है। इससे पहले मीडिया में रिपोर्टें आईं कि पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर जाएंगे।

पोलैंड दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी।

मुख्य बातें
  • 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव में होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • इससे पहले वह दो दिन के दौरे पर पोलैंड जाएंगे, प्रवासी भारतीयों में उत्साह
  • जेलेंस्की और पुतिन को बातचीत के लिए तैयार कर सकते हैं भारतीय पीएम
PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर पोलैंड जाएंगे। उनका यह दौरा 21 और 22 अगस्त को होगा। बीते 45 सालों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पोलैंड दौरा है। पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव में होंगे। वहीं, पीएम के पोलैंड दौरे को लेकर वहां भारतीय प्रवासी खासा उत्साहित हैं। वे पीएम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन दौरे पर दुनिया भर की नजरें लगी हुई हैं।

वैश्विक समुदाय को बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री के इस दौरे पर पोलैंड के चार्ज डि अफेयर्स सेबास्टियन डोमजालस्की ने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोलैंड और यूक्रेन दौरा वैश्विक समुदाय को एक बड़ा संदेश देगा। इस दौरे से संदेश जाएगा कि भारत शांति, संवाद, यूएन चार्टर और देशों की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता में विश्वास करता है। बता दें कि जुलाई की शुरुआत में पीएम मोदी रूस दौरे पर गए थे। रूस के बाद उनका यूक्रेन दौरा काफी अहम साबित हो सकता है। वह युद्ध खत्म करने के लिए जेलेंस्की और पुतिन को बातचीत के लिए तैयार कर सकते हैं। अब दुनिया भर की नजरें प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर टिकी हैं।
End Of Feed