आज 3 अग्रणी वॉरशिप राष्ट्र को समर्पित करेंगे PM मोदी, Indian Navy की ताकत में होगा इजाफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन फ्रंटलाइन नौसैनिक जहाजों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और एक इस्कॉन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। तीन प्रमुख नौसैनिक लड़ाकू जहाजों का जलावतरण भारत के रक्षा निर्माण और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक नेता बनने के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है।

Indian Navy

पीएम मोदी आज राष्ट्र को करेंगे समर्पित 3 युद्धपोत

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह मुंबई के अपने एक दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए, जहां वे तीन फ्रंटलाइन नौसैनिक जहाजों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और एक इस्कॉन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सुबह करीब 10.30 बजे, पीएम मोदी मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में तीन फ्रंटलाइन नौसैनिक जहाजों आईएनएस सूरत (INS Surat), आईएनएस नीलगिरी (INS Nilgiri) और आईएनएस वाघशीर (INS Vaghsheer) को उनके कमीशन पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दोपहर करीब 3.30 बजे, प्रधानमंत्री नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

भारतीय नौसेना की ताकत में होगा इजाफा

तीन प्रमुख नौसैनिक लड़ाकू जहाजों का जलावतरण भारत के रक्षा निर्माण और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक नेता बनने के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है। पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम जहाज आईएनएस सूरत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसक जहाजों में से एक है। इसमें 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है और यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है। पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला जहाज आईएनएस नीलगिरि भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है और इसमें बढ़ी हुई उत्तरजीविता, समुद्र में निगरानी और स्टील्थ के लिए उन्नत विशेषताएं शामिल हैं, जो स्वदेशी फ्रिगेट की अगली पीढ़ी को दर्शाता है। पी75 स्कॉर्पीन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। प्रधानमंत्री नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन की परियोजना श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। नौ एकड़ में फैली इस परियोजना में कई देवताओं वाला एक मंदिर, एक वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित संग्रहालय और सभागार, उपचार केंद्र आदि शामिल हैं। इसका उद्देश्य वैदिक शिक्षाओं के माध्यम से सार्वभौमिक भाईचारे, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited