PM मोदी रविवार को गाजियाबाद में Namo Bharat Train को दिखाएंगे हरी झंडी, शहर में ड्रोन उड़ाने पर लगी पाबंदी; धारा 163 लागू
Namo Bharat Train: PM मोदी रविवार को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस सर्तक है। सुरक्षा कारणों से शहर के 8 थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए BNS की धारा 163 लागू की है।
PM मोदी गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Namo Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके मद्देनजर गाजियाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए गाजियाबाद पुलिस ने आठ थाना क्षेत्रों को ड्रोन रहित क्षेत्र घोषित किया है। अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, लिंक रोड, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, सिहानी गेट और कौशांबी थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
शहर में धारा 163 लागू
पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 (उपद्रव या खतरे की आशंका के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) भी लागू की है। कुमार ने कहा कि पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हम जल्द ही कार्यक्रम के दौरान सुचारू आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तन योजना जारी करेंगे। नमो भारत ट्रेनें भारत की भविष्य की क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली का हिस्सा हैं, जो आधुनिक, हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। स्मार्ट टिकटिंग, आरामदायक सीटिंग और बेहतर सुरक्षा प्रणालियों जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस इन ट्रेनों का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम करते हुए एक सहज यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच आरआरटीएस का पहला 17 किलोमीटर का प्राथमिकता वाले खंड का 20 अक्टूबर, 2023 को मोदी ने उद्घाटन किया था। वर्तमान में नमो भारत सेवाएं साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर दक्षिण, मोदी नगर उत्तर और मेरठ दक्षिण सहित नौ स्टेशनों तक 42 किलोमीटर के गलियारे में संचालित होती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके घर, US से बेटी के लौटने का इंतजार, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार; 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
Manmohan Singh के बॉडीगार्ड रहे असीम अरुण ने बताया, क्यों BMW छोड़ मारुति 800 पसंद करते थे मनमोहन सिंह
27 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़: शनिवार को होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम 7 दिनों के लिए किए रद्द
Manmohan Singh Demise: किस्मत और प्रतिभा हो तो मनमोहन सिंह जैसी, देश के तकरीबन हर बड़े पद की बढ़ाई शोभा
PM मोदी ने दिवंगत मनमोहन सिंह को बताया शानदार लीडर, जानें अन्य नेताओं ने क्या कुछ कहा?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited