UP News:यूपी को 13 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री वाराणसी में कई शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वाराणसी के सौंदर्यीकरण के लिए कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिनमें तालाबों के कायाकल्प और पार्कों के पुनर्विकास की परियोजनाएं शामिल हैं।

पीएम मोदी 22 और 23 फरवरी को गुजरात और यूपी दोनों के लिए सौगातों का पिटारा खोलेंगे (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 फरवरी को गुजरात और उत्तर प्रदेश दोनों के लिए सौगातों का पिटारा खोलेंगे। इसमें से पीएम की तरफ से गुजरात को 48 हजार करोड़ और उत्तर प्रदेश को 13 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा मिलेगा। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों में विकास की गति को और तेज करने के लिए 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
2014 के बाद से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। ऐसे में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं, जिसमें सड़क, रेल, विमानन, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शहरी विकास और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं, उसका उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
वाराणसी की सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए प्रधान मंत्री एनएच-233 के घरगरा-ब्रिज-वाराणसी खंड के चार लेन सहित कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ एनएच-56 के सुल्तानपुर-वाराणसी खंड को चार लेन का विस्तार, एनएच-19 के तहत वाराणसी-औरंगाबाद खंड को छह लेन का बनाना, एनएच-35 के तहत वाराणसी-हनुमना खंड को चार लेन का बनाना और वाराणसी-जौनपुर रेल खंड पर बाबतपुर के पास आरओबी के साथ ही वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे।
End Of Feed