दिल्ली के झुग्गियों वासियों को पीएम मोदी की सौगात, 3 जनवरी को सौंपेंगे नए फ्लैट की चाबियां

केंद्र सरकार 'जहां झुग्गी, वहीं मकान स्कीम' के तहत ये फ्लैट देने जा रही है, स्वाभिमान फ्लैट के नाम से 1645 नए मकान बनाए गए हैं।

दिल्ली झुग्गियों वासियों को फ्लैट की सौगात

नववर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वह 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र के झुग्गी वासियों को नए फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे। दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट्स के नाम से 1,645 नए मकान बनाए गए है। ये फ्लैट 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए हैं।

इस योजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुरक्षित, पक्के घर उपलब्ध कराना है, ताकि वे बेहतर जीवन यापन कर सकें। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ये फ्लैट तैयार किए हैं।

केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2028-29 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत अतिरिक्त दो करोड़ आवास गरीबों को उपलब्ध कराएगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक समीक्षा में यह बात कही।

End Of Feed