वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी की बैठक में क्या होगा खास? जिसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी ने दिखाई उत्सुकता; आज करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज (21 जुलाई, 2024) शाम वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी के 46वें सेशन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुकता दिखाई है। इस बार यूनेस्को के इस प्रमुख आयोजन की मेजबानी भारत कर रहा है। इस बैठक में 150 से अधिक देशों के 2,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। आपको खास बातें बताते हैं।

विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन आज।

46th Session of World Heritage Committee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में विश्व धरोहर समिति (World Heritage Committee) के 46वें सत्र का आज (21 जुलाई, 2024) उद्घाटन करेंगे। यह यूनेस्को का एक प्रमुख आयोजन है जिसका भारत पहली बार 21 से 31 जुलाई तक मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि भारत मंडपम में आयोजित होने वाले वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी के 46वें सेशन में यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अजोले भी शामिल होंगी।

पहली बार इस बैठक की मेजबानी कर रहा है भारत

सत्र में मौजूद लोगों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इस बैठक में 150 से अधिक देशों के 2,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का यह आयोजन विरासत को संरक्षित करने के तरीकों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक 'महत्वपूर्ण मंच' है। उन्होंने कहा, ''यह बहुत खुशी की बात है कि भारत नई दिल्ली में विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी कर रहा है। यह पहली बार है जब हमारा देश इस समिति की मेजबानी कर रहा है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं कल शाम सात बजे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। यह हमारी विरासत को संरक्षित करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण मंच है।' प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया कि 11 दिन के इस सत्र में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में नए स्थलों का नामांकन प्रस्ताव, मौजूदा 124 विश्व धरोहर संपत्तियों की संरक्षण रिपोर्ट की स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सहायता और विश्व धरोहर निधि के उपयोग पर चर्चा की जाएगी।

End Of Feed