हम तटस्थ नहीं, रूस-यूक्रेन विवाद पर बोले पीएम मोदी...सीमा विवाद पर चीन को दी ये नसीहत

पीएम मोदी 21 जून को अमेरिका पहुंचेंगे और 22 जून को राष्ट्रपति जो बाइडन उनके सम्मान में रात्रिभोज देंगे। दौरे की शुरुआत से पहले एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

PM Modi US Visit
PM Modi US Visit: अपने अमेरिका दौरे की शुरुआत से पहले 'वाल स्ट्रीट जर्नल' को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में हमारा मूल विश्वास है। साथ ही भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता आवश्यक है। बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून, 2020 को भारत और चीनी सेनाओं के बीच संघर्ष हो गया था। यह पिछले पांच दशक में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इस तरह का पहला संघर्ष था और इससे द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आ गया था। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को लेकर भारत की भूमिका से जुड़े एक सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान शांति के पक्ष में है।

सभी देश करें अंतरराष्ट्रीय कानून और संप्रभुता का सम्मान

End Of Feed