आज 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में शामिल होंगे PM मोदी, 3000 युवा नेताओं से करेंगे बात
National Youth Day: पीएम मोदी रविवार को भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में भाग लेंगे। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी देश भर के 3000 युवा नेताओं से जुड़ेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे।

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में शामिल होंगे PM मोदी
Developed India Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भारत मंडपम में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में भाग लेंगे। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इस दौरान पीएम मोदी देश भर के 3000 युवा नेताओं से जुड़ेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी ने शनिवार को एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि यह भारत की युवा शक्ति को श्रद्धांजलि है और यह एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि यह स्वामी विवेकानंद की जयंती है। 12 जनवरी, एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि यह स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इस अवसर पर मैं पूरा दिन अपने युवा मित्रों के साथ 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' 2025 में बिताऊंगा। भारत के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी कई विषयों पर युवाओंं से करेंगे बात'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' का उद्देश्य पारंपरिक तरीके से राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को तोड़ना है। यह प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के आह्वान के अनुरूप है जिसमें एक लाख गैर-राजनीतिक युवाओं को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। इसके अनुरूप, इस राष्ट्रीय युवा दिवस पर, प्रधानमंत्री देश के भावी नेताओं को प्रेरित, प्रोत्साहित और सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई कई गतिविधियों में भाग लेंगे।
सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, युवा नेता प्रधानमंत्री के समक्ष भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण दस विषयगत क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए दस पावरपॉइंट प्रस्तुतियां देंगे। ये प्रस्तुतियां भारत की कुछ सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए युवा नेताओं द्वारा प्रस्तावित नवोन्मेषी विचारों और समाधानों को दर्शाती हैं। प्रधानमंत्री प्रतिभागियों द्वारा प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तिकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे दस विषयों पर लिखे गए सर्वश्रेष्ठ निबंधों का संकलन भी जारी करेंगे। 3000 युवाओं को 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में भाग लेने के लिए विकसित भारत चैलेंज के माध्यम से चुना गया है, जो देश भर से सबसे प्रेरित और गतिशील युवा आवाज़ों की पहचान करने और उन्हें प्रदर्शित करने के लिए एक सावधानीपूर्वक तैयार की गई, योग्यता-आधारित बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया है। इसमें 15-29 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों के साथ तीन चरण शामिल थे।
पहले राउंड में 12 भाषाओं में विकसित भारत क्विज की गई थी। इसमें 30 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया था। दूसरे में क्विज में जीते युवाओं को 'विकसित भारत' विजन के जुड़े महत्वपूर्ण दस विषयों पर निबंध लिखवाया गया। इसमें 2 लाख से ज्यादा निबंध पाए गए थे। तीसरे में हर राज्य से प्रत्येक थीम में शीर्ष 25 का चुनाव हुआ। इसके बाद राज्यों ने अपने शीर्ष 3 युवाओं को दिल्ली के कार्यक्रम के लिए चुना। इनके अलावा विकसित भारत चैलेंज ट्रैक से 1500 प्रतिभागी, ट्रेडिशनल ट्रैक से एक हजार प्रतिभागी ( स्टेट लेवल फेस्टिवल में चुने गए) और 500 पथ प्रदर्शक शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

वडोदरा में दिखा रफ्तार का कहर, शख्स ने कार से कई वाहनों को उड़ाया, महिला की मौत

महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब के समय से भी बदतर, संजय राउत ने बोला महायुति सरकार पर हमला

होली पर बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक पर हमला, बंबर ठाकुर और उनका PSO गोली लगने से घायल, शहर में नाकाबंदी

महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रक से टकराई अमरावती एक्सप्रेस, जानिए किस तरह हुआ हादसा, लोको पायलट ने दिखाई समझदारी

Pak Train Hijack: भारत ने पाकिस्तान के आधारहीन आरोपों को किया खारिज, पाक को बताया आतंकवाद का केंद्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited