PM मोदी आज देंगे राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देंगे। इससे पहले 5 फरवरी को पीएम मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया था।
PM मोदी आज देंगे राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब
PM Modi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। इस दौरान राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई थीं। इससे पहले 5 फरवरी को पीएम मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया था। आज राज्यसभा में भी पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में पीएम मोदी ने तीसरी बार सरकार बनाने का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि विपक्ष के व्यवहार से दिख रहा है कि उन्हें फिर से विपक्ष में ही बने रहने का मन है, ऐसे में हम फिर से बड़े बहुमत से तीसरे कार्यकाल में वापसी कर रहे हैं।
ये विपक्ष नामदार हैं और हम कामदार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सबसे पहले अपने संबोधन में महंगाई का जिक्र किया। पीएम मोदी ने पिछले 10 साल की उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा कि जब हम तीसरी बार सरकार में आएंगे तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी। फिर उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चाहे जितना पत्थर उछालना है उछाल लीजिए, मैं उस पत्थर को देश को विकसित बनाने के काम में लूंगा। पीएम मोदी ने कहा था कि, ये विपक्ष नामदार हैं और हम कामदार हैं। हम सुनते रहेंगे और देश को आगे बढ़ाते रहेंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद।
जानकारी के अनुसार, राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत कविता पाटीदार करेंगी। विवेक ठाकुर दूसरे वक्ता होंगे। राज्यसभा में चर्चा के लिए 14 घंटे का समय तय किया गया है। पीएम मोदी राज्यसभा में चर्चा का जवाब आज दोपहर 2 बजे देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा, रुक-रुक कर गोलीबारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की 19 जगहों पर छापेमारी...आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited