मार्च में दो बार गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, जामनगर से सूरत तक में कार्यक्रम; पढ़िए एक-एक प्रोग्राम की डिटेल
मार्च महीने की शुरुआत में ही पीएम मोदी दो बार गुजरात के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी पहले 1 मार्च को तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे, इसके बाद फिर सात मार्च को गुजरात जाएंगे।

गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक मार्च से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को जामनगर स्थित पशु देखभाल केंद्र वनतारा का भी दौरा करेंगे और अगले दिन जंगल सफारी का आनंद लेंगे। गुजरात के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ए पी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी गिर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्यालय सासन में अपने प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों को बड़ी राहत, अब निर्माण कार्य में दिल्ली पुलिस से नहीं लेनी होगी अनुमति; अमित शाह ने दिया आदेश
जामनगर से दौरे की शुरुआत
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एक मार्च की शाम को जामनगर पहुंचेंगे और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन उनका जामनगर में वनतारा पशु देखभाल केंद्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। वह जामनगर से रवाना होकर शाम को सासन पहुंचेंगे। सिंह ने कहा कि सासन में वन विभाग के कार्यालय-सह-गेस्ट हाउस 'सिंह सदन' में पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को प्रधानमंत्री गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का आनंद लेकर अपने दिन की शुरुआत करेंगे, जो एशियाई शेरों का निवास स्थान है। उन्होंने कहा, ‘‘सिंह सदन लौटने के बाद, वे एनबीडब्ल्यूएल की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ऐसी बैठकों में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाती है और उन्हें अंतिम रूप दिया जाता है। यह बैठक विशेष है, क्योंकि इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे।’’
पीएम मोदी का कार्यक्रम
- पीएम मोदी कल शाम जामनगर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम जामनगर सर्किट हाउस में होगा
- रविवार को सुबह-सुबह रिलायंस के वनतारा का दौरा करेंगे
- पीएम मोदी वनतारा से सासन गिर के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
- सासन गिर में जंगल सफारी का लुफ्त तक उठाएंगे पीएम मोदी
- नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
- 3000 करोड़ के प्रोजेक्ट लायन को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
- सासन गिर में रात्रि विश्राम भी करेंगे पीएम मोदी
- पीएम मोदी सोमवार सुबह-सुबह सोमनाथ पहुंचेंगे
- सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
- सोमवार दोपहर 2.30 बजे राजकोट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
उन्होंने कहा कि बैठक के बाद प्रधानमंत्री सासन में कुछ महिला वन कर्मचारियों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि बाद में प्रधानमंत्री गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमनाथ से वह राजकोट हवाई अड्डे पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मोदी का दूसरा गुजरात दौरा
7 मार्च को पीएम मोदी दूसरी बार गुजरात दौरे पर सूरत पहुंचेंगे। इसी दिन सूरत शहर के लिंबायत इलाके के नीलगिरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सूरत कार्यक्रम में दौरान पीएम मोदी सरकारी योजना के लाभार्थी वृद्ध व्यक्तियों को कीट का वितरण करेंगे। 7 मार्च की रात पीएम मोदी सूरत सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 8 मार्च को नवसारी में विश्व महिला दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। सूरत और नवसारी दोनों जगह पीएम मोदी की विशाल जनसभा होगी। 8 मार्च को नवसारी से ही पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

'बाल्टी लेकर कतारों में खड़ी महिलाएं बनती जा रहीं दिल्ली की पहचान', आतिशी ने जल संकट का किया दावा; CM से मांगा समय

नीति आयोग की बैठक से नदारद रहीं ममता बनर्जी, BJP-कांग्रेस ने दागे सवाल; TMC ने साधी चुप्पी

Covid Death: कर्नाटक में कोविड से संक्रमित शख्स की मौत, अकेले बेंगलुरु में 30 से ज्यादा मामले दर्ज

भारत में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्र सरकार सतर्क, बोला स्वास्थ्य मंत्रालय- ज्यादातर मामलों के हल्के लक्षण

नीति आयोग की बैठक संपन्न, सभी ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा; PM मोदी बोले- टीम इंडिया की तरह करें काम; जानें बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited