आज कुवैत जाएंगे PM मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा; होगी नई शुरुआत
Modi To Visit Kuwait: पीएम मोदी 21 दिसंबर 2024 को कुवैत जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की आगामी कुवैत यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में नये युग की शुरुआत होगी। 22 दिसंबर को इनकी कुवैत के आमिर क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से अलग-अलग बातचीत होगी। वह उसी दिन शाम को स्वदेश लौट आएंगे। इस बीच मोदी कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी कुवैत जाएंगे।
Modi To Visit Kuwait: प्रधानमंत्री मोदी आज कुवैत का दौरा करेंगे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी देश की पहली यात्रा होगी। इस महीने की शुरुआत में कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने भारत का दौरा किया था और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें देश आने का निमंत्रण दिया था। कुवैत भारत को कच्चे तेल और एलपीजी का एक महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता है और यहां दस लाख से अधिक भारतीय रहते हैं।
कुवैत के आमिर क्राउन प्रिंस से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
कुवैत खाड़ी सहयोग परिषद (JCC) का एकमात्र देश है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक दौरा नहीं किया है। कुवैत वर्तमान में जीसीसी का अध्यक्ष है। जीसीसी में कुवैत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान और कतर भी शामिल हैं। बता दें, कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। भारत दौरे पर आए कुवैत के विदेश मंत्री अबदुल्लाह अली अल याह्या से पीएम ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा करते हुए क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति, सुरक्षा और स्थिरता बहाल करने पर समर्थन दिया था। कुवैत ने 1 दिसंबर को 6 सदस्यीय जीसीसी देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी, जिसमें उसने तत्काल युद्ध रोकने का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने कुवैत में रहने वाले दस लाख भारतीयों की देखभाल के लिए कुवैत के नेतृत्व को धन्यवाद दिया था। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन से जुड़े दूसरे मुद्दों पर बात होगी। स्थानीय मुद्रा में कारोबार करना भी एक बड़ा मुद्दा रहेगा। भारत कुवैत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने पर बात कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
21 दिसंबर 2024: राहुल के खिलाफ FIR की जांच करेगी दिल्ली क्राइम ब्रांच, नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Delhi Weather: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही
कनाडा में भारतीय व्यवसायियों पर आर्थिक उत्पीड़न और धार्मिक भेदभाव: डॉ. कृष्णन सुतंथिरन ने ट्रूडो सरकार की नीतियों पर साधा निशाना
संजय राउत के घर की रेकी मामले में मुंबई पुलिस का एक्शन, जांच के लिए 8 टीमों का किया गठन
वज्र तोपों की खरीद पर लग गई मुहर, एलएंडटी के साथ 7 हजार 628 करोड़ रुपये की हुई डील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited