Republic Day : 74वें गणतंत्र दिवस की PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं, बताया क्यों है यह विशेष अवसर
Republic Day : कर्तव्य पथ पर पहली बार आयोजित हो रहे परेड में 'मेड इन इंडिया' की झलक दिखेगी। परेड में स्वदेशी हथियार नजर आएंगे। सेना के 'अग्निवीर', वायु सेना के गरुड़ कमांडो, एलसीएच प्रचंड को पहली बार परेड में शामिल किया गया है।
Republic Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। अपने ट्वीट में पीएम ने कहा कि 'इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।' देश में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार का गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में खास है। पहली बार मिस्र के किसी राष्ट्रपति को इस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है।
परेड में 'मेड इन इंडिया' की झलककर्तव्य पथ पर पहली बार आयोजित हो रहे परेड में 'मेड इन इंडिया' की झलक दिखेगी। परेड में स्वदेशी हथियार नजर आएंगे। सेना के 'अग्निवीर', वायु सेना के गरुड़ कमांडो, एलसीएच प्रचंड को पहली बार परेड में शामिल किया गया है। समारोह में 23 राज्यों की झांकियां देश की सांस्कृतिक समृद्धि एवं विरासत को दर्शाएंगी।
BJP अध्यक्ष नड्डा ने भी दी बधाईभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि प्रगतिशील व परिपक्व होता देश का लोकतंत्र हर भारतीय के हृदय में कर्तव्य, अवसर व समानता की भावना का सृजन करे। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘सभी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रगतिशील व परिपक्व होता हमारा लोकतंत्र भारत के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में कर्तव्य, अवसर व समानता की भावना का सृजन करे।’
दिल्ली में सुरक्षा सख्तगणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई है। नई दिल्ली जिले में लगभग छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में आने वालों के लिए कुल 24 हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 60,000 से 65,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।
ड्रोन से निगरानीनई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तयाल ने कहा कि इस साल प्रवेश ‘पास’ पर दिए गए क्यूआर कोड के आधार पर होगा। बिना वैध ‘पास’ या टिकट के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीसीपी ने कहा कि 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनमें से कुछ चेहरा पहचान वाली प्रणाली से लैस हैं। पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ड्रोन रोधी टीम को भी तैनात किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited