Ayodhya Ram Mandir: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखी चिट्ठी, लिखा-'मैं एक अयोध्या अपने मन में भी लेकर लौटा हूं'

PM Modi Letter to President Murmu: पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, इसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, जिसका जवाब पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दिया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, जिसका जवाब पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दिया है

PM Modi Replies To President Murmu:अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसका जवाब पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दिया इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है, इसमें पीएम मोदी ने लिखा, 'अयोध्या धाम में अपने जीवन के सबसे अविस्मरणीय क्षणों का साक्षी बनकर लौटने के बाद मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं। मैं एक अयोध्या अपने मन में भी लेकर लौटा हूं, एक ऐसी अयोध्या जो कभी मुझसे दूर नहीं हो सकती।'

पीएम मोदी ने कहा, 'दो दिन पूर्व मुझे आदरणीया राष्ट्रपति जी का एक बहुत ही प्रेरणादायी पत्र मिला था, मैंने आज अपनी कृतज्ञता पत्र के माध्यम से प्रकट करने का प्रयास किया है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, 'अयोध्या जाने से एक दिन पूर्व मुझे आपका पत्र मिला था। आपकी शुभकामनाओं और स्नेह का मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। आपके पत्र के हर शब्द ने आपके करुणामयी स्वभाव और प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन पर आपकी असीम प्रसन्नता को व्यक्त किया। जिस समय मुझे आपका पत्र मिला था, मैं एक अलग ही भावयात्रा में था। आपके पत्र ने मुझे, मेरे मन की इन भावनाओं को संभालने में, उनसे सामंजस्य बिठाने में अपार सहयोग और संबल दिया।'

End Of Feed