'दाल खिचड़ी , सेव टमाटर की सब्जी और अजवाइन की रोटी..' BJP की बैठक में PM मोदी के लिए बनेगा उनका पसंदीदा भोजन
BJP National Executive Meeting : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के लिए इस कार्यकारिणी की बैठक में उनके पसंदीदा भोजन का इंतजाम किया गया है।
PM मोदी के लिए बनेगा उनका पंसदीदा भोजन
BJP Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार से NDMC कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगी। इस महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) के कार्यकाल को विस्तार मिल सकता है। इस बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के अलावा तमाम बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे। बैठक में साथ ही इसमें विधानसभा एवं आम चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
पीएम के लिए बनेगा ये भोजनपीएम मोदी के लिए बैठक में उनके पसंदीदा भोजन तैयार होगा। 16 जनवरी को रात्रि के भोजन में दाल खिचड़ी और घी, सेव टमाटर की सब्जी, मारवाड़ी पुलाव, नमक अजवाइन की रोटी, आलू मेथी, रवा मसाला डोसा, सांभर जैसे व्यंजन जैसे व्यंजन खाने में परोसे जाएंगे वहीं मिष्ठान में मिश्रीमावा और बादाम हलवा, मैसूर पाक जैसे मिष्ठान भी भोजन में दिए जायेंगे। 17 जनवरी को कार्यकारिणी के दूसरे और आखिरी दिन दोपहर के भोजन में मिलेट से बने खाने को प्रमुखता दी गई है।
सदस्यों को भी परोसा जाएगा भोजनमुख्य तौर पर मोटे अनाज से बने स्टार्टर, लंच, डिनर और स्वीट के तौर पर भी कार्यकारिणी में आए सदस्यों को परोसा जाएगा। लंच में बाजरा महेरी छाछ के साथ,
बाजरा महेरी सूप के साथ, लाल लोबिया की सलाद,फाइबर दही बड़ा मिलट पापड़ी चाट, रागी इडली, चटनी और सांभर के साथ बाजरे की खिचड़ी,कढ़ी के साथमिलेट बीसीबेले भात, जवार ढोकली, पंचमेली दाल के साथ,मेथी बाजरे का साग ज्वार रोटी के साथ। बाजरे की रोटी, बाजरे मेथी पराठा,ज्वार की रोटी और ज्वार, जौ और चना का पराठा परोसा जाएगा। इसके साथ ही मिस्ठान भी देशी पारंपरिक ढंग के बाजरे की खीर और शामक की फिरनी बनाया जायेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited