स्वदेश वापसी पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत-बोले- मैं 140 करोड़ भारतीयों की आवाज
Narendra Modi Speech in Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वो कुछ बोलते हैं तो दुनिया भरोसा करती है। आज दुनिया भारत को गौर से सुनती है।
Narendra Modi Speech in Delhi: तीन देशों की यात्रा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं, हमारे पूर्वजों को प्रणाम करता हूं और यहां उपस्थित लोगों के माध्यम से देशवासियों को आदरपूवर्क नमन करता हूं। ये आप का ही पुरुषार्थ है, ये आप ही की परंपरा है, मैं तो दुनिया में जा कर के सिर्फ आपके पराक्रमों के गीत गाता हूं। विदेश में वो भारत के शौर्य और पराक्रम की बात करते हैं, भारत के युवाओं के पराक्रम को दुनिया को बताता हूं।ये बुद्ध की धरती है, भारत,हमेशा से शांति का संदेश देते आया है।आज यहां जो लोग उपस्थित हैं वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं। ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं। हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है।
पीएम मोदी ने क्या कहा
- मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के Talent की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम कर के दिखलाते हैं। ये मैं दुनिया में जा कर बतलाता हूं। मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं। आंखें मिला कर बात करता हूं।
- मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए।दुनिया सुनने को आतुर है। जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है।
- इस यात्रा के दौरान जितना समय मुझे उपलब्ध था उसका पल-पल मैंने देश की बात करने में, देश की भलाई के लिए निर्णय करने में अपना समय पूरी तरह से उपयोग किया।
- ऑस्ट्रेलिया आज भारत को अपना मानता है, भारत को सम्मान से देखता है और वो भारत के भविष्य के साथ अपना भविष्य जोड़ कर देखता है।
जे पी नड्डा ने क्या कहा था
सिडनी में जिस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी जी, You are the Boss... उनका यह कथन बतलाता है कि किस प्रकार से दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री सिर्फ आप से मिलने के लिए अपने देश से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। प्रधानमंत्री जी की इस यात्रा के दौरान विदेशी नेताओं ने जिस तरीके से आदरणीय प्रधानमंत्री जी को आदर दिया, सम्मान दिया वो यह बताता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व के प्रति किस प्रकार का विश्वास है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक
Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत
PM Awards: प्रधानमंत्री मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले 'सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार', देख लें List
मणिपुर के जिरीबाम समेत इन छह क्षेत्रों में फिर से AFSPA लागू, हिंसा के बीच केंद्र सरकार का फैसला
ब्राजील में हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में होगा खास, जानिए क्या-क्या मुद्दे उठेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited