'आप हजारों मील दूर लेकिन हमारे दिलों में हैं', धरती पर वापसी कर रहीं सुनीता विलियम के लिए PM मोदी ने लिखा भावपूर्ण संदेश
PM Modi letter to Sunita William: करीब नौ महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापसी कर रहीं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावपूर्ण संदेश लिखा है। सुनीता का यान भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के तीन बजकर सत्ताइस मिनट पर फ्लोरिडा के तट पर उतरेगा।



बुधवार तड़के फ्लोरिडा तट पर उतरेगा सुनीता विलियम का अंतरिक्ष यान।
PM Modi letter to Sunita William: करीब नौ महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापसी कर रहीं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावपूर्ण संदेश लिखा है। सुनीता का यान भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के तीन बजकर सत्ताइस मिनट पर फ्लोरिडा के तट पर उतरेगा। पीएम ने लिखा है, 'आप भले ही हमसे हजारों मील दूर हों लेकिन आप हमारे दिलों में बसती हैं। 1.4 अरब भारतीय आप पर गर्व करते हैं।'
धरती पर वापसी में 17 घंटे लगेंगे
सुनीता के साथ दूसरे अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर की भी धरती पर वापसी हो रही है। ये दोनों अंतरिक्ष यात्री 18 मार्च को आईएसएस से स्पेसएक्स के क्रिउ ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर धरती के लिए रवाना हुए। इन्हें धरती पर में करीब 17 घंटे का समय लगेगा। पूरी दुनिया धरती पर सुनीता की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। दरअसल, सुनीता केवल आठ दिनों के अपने मिशन पर आईएसएस पहुंची थीं लेकिन बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आ जाने से उनकी वापसी संभव नहीं हो पाई और उन्हें नौ महीने तक यहां रुकना पड़ा।
पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे
विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे। रविवार को विल्मोर और विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए ‘स्पेसएक्स’ का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया था।
अन्य अंतरिक्ष यात्री ISS पहुंचे
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं। वे दोनों सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं।
चारों नए यात्री अंदर आए
विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच’ खोला और इसके बाद एक के बाद एक चारों नए यात्री अंदर आए। अंतरिक्ष में पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने नए साथियों का स्वागत उनसे गले मिलकर और हाथ मिलाकर किया। विलियम्स ने ‘मिशन कंट्रोल’ से कहा, ‘‘यह एक शानदार दिन है। अपने दोस्तों को यहां देखकर बहुत खुशी हुई।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
Cash Discovery Row: SC कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के खिलाफ शुरू की जांच, तबादले पर उठ रहे सवाल
हम कोई कूड़ादान नहीं- जिस जज के घर पर मिला था भारी मात्रा में कैश, उनके इलाहाबाद ट्रांसफर से भड़का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन
राज्यसभा में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देश की सुरक्षा को लेकर कही ये बात; विपक्ष को भी लताड़ा
CBI ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीनियर जीएम को किया गिरफ्तार, रिश्वतखोरी का आरोप
सुप्रीम कोर्ट पहली बार किसी सीनियर वकील को जारी करेगा शोकॉज नोटिस, क्यों नाराज हुई शीर्ष अदालत, जानें पूरा मामला
Cash Discovery Row: SC कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के खिलाफ शुरू की जांच, तबादले पर उठ रहे सवाल
KVS Balvatika Admission: कितनी है केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस, जानें कैसे मिलता है दाखिला
टी20 में वापसी के इरादे से आईपीएल को यादगार बनाने के फिराक में यशस्वी जायसवाल
हम कोई कूड़ादान नहीं- जिस जज के घर पर मिला था भारी मात्रा में कैश, उनके इलाहाबाद ट्रांसफर से भड़का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन
Education News Today: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में जानें किन बच्चों का किया गया चयन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited