भारी बारिश के कारण पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द, अंडरग्राउंड मेट्रो की देने वाले थे सौगात
मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बीएमसी ने जरूरी काम न होने पर लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो साभार - ट्विटर)
PM Modi Pune Visit Cancelled: महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे और आसपास के शहर भारी बारिश से बेहाल हैं। भारी बारिश के कारण पीएम मोदी का पुणे दौरा भी रद्द कर दिया गया है। वह आज शहर को अंडरग्राउंड मेट्रो की सौगात देने वाले थे। एसपी कॉलेज परिसर में भारी जल जमाव और कीचड़ के कारण दौरा रद्द हुआ है। यहां पीएम मोदी को मेट्रो उद्घाटन के बाद सार्वजनिक रैली करनी थी। पीएम मोदी सिविल कोर्ट से स्वारगेट को जोड़ने वाले शहर के मेट्रो रेल के भूमिगत खंड का उद्घाटन करने वाले थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि उनकी स्वारगेट से कटराज तक नेटवर्क के विस्तार की आधारशिला रखने की भी योजना थी।
1,810 करोड़ रुपये की लागत
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है। इस भूमिगत खंड का उद्घाटन पुणे मेट्रो रेल परियोजना (चरण -1) के पूरा होने का प्रतीक होगा। पुणे में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के अलावा पीएम मोदी को प्रसिद्ध समाज सुधारक की याद में भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखनी थी।
मुंबई ट्रैफिक हुआ शुरू
बता दें कि मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बीएमसी ने मुंबईकरों को जरूरी काम न होने पर लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के मद्देनजर मुंबई में आज कॉलेज-स्कूल भी बंद हैं। हालांकि, बुधवार को मुंबई में भारी बारिश के बाद आज वाहन और रेल यातायात फिर से शुरू हो गया। आईएमडी ने गुरुवार सुबह के लिए मुंबई और उसके आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण बुधवार को मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया था, लोकल ट्रेन का आवागमन थम गया और मुंबई आने वाली कम से कम 14 उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा।
स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी
मुंबई में अत्यधिक भारी बारिश के कारण बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने गुरुवार को सभी विद्यालयों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है। भारी बारिश के कारण ठाणे, पालघर, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में भी आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। बीएमसी और पुलिस ने मुंबई और आसपास के इलाकों के सभी लोगों को घर के अंदर रहने की ही सलाह दी है।
अंडरग्राउंड मेट्रो की सौगात
वहीं बात करें मुंबई अंडरग्राउंड मेट्रो की तो मुंबईकर को जल्द ही एक और मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। इससे मुंबई में लंबी दूरी का सफर करने वालों को आसानी होगी। मुंबई मेट्रो -3 प्रोजेक्ट का फेस-1 जल्द ही मुंबई के लोगों के लिए खुल जाएगा। 12 किमी का यह फेस-1 आरे को भीड़भाड़ वाले बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) से जोड़ेगा। इस लाइन के शुरू हो जाने से मुंबई के लोगों को वर्ल्ड क्लास मेट्रो के सफर का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माग को दी मंजूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited