Ayodhya News Live Today: विकास और विरासत की साझा ताकत ही तो भारत है..., अयोध्या में बोले पीएम मोदी

Ayodhya News Live Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। पीएम ने अयोध्या में रोड शो किया और लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का भी उद्घाटन किया।

PM Modi In Ayodhya

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो।

Ayodhya News Live Today, PM Modi Road Show In Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में कहा कि दुनिया का कोई भी देश हो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। आज का भारत अपनी पुरातन विरासत का आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है। एक समय था रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलाला को ही नहीं देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज भारत अपने तीर्थों को संभाल रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें संबोधन...

अयोध्या में हजारों करोड़ का हो रहा विकास कार्य

अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार हजारों करोड़ों का विकास कार्य करा रही है। आज अयोध्या की सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है। नए पुल बन रहे हैं, फ्लाई ओवर बन रहे हैं। अयोध्या को अन्य जिलों से जोड़ा जा रहा है। आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है।

पीएम मोदी ने किया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

बता दें, राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को अयोध्या दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी का मेगा शो देखने को मिला । अयोध्या पहुंचते ही पीएम मोदी ने रोड शो कर लोगों को अभिभावदन स्वीकार किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में नवनिर्मित इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम रखा गया है।

15,700 करोड़ की योजनाओं को लोकार्पण

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में 15,700 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं पीएम मोदी ने 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे थे, जहां हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया।

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों का किया अभिवादन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचने पर रोड-शो का आयोजन किया गया, जहां पीएम मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली। प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकर किया।

पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों में दिखी दीवानगी

आनंदीबेन पटेल और योगी ने किया स्वागत

मुख्‍यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर प्रधानमंत्री को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत करते हुए एक तस्वीर साझा की और एक पोस्ट में कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।' एक अन्य पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आपके यशस्वी और दूरदर्शी नेतृत्व में अयोध्या धाम की विरासतों को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उसके समग्र विकास की यात्रा अविराम जारी है। आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited