Ayodhya News Live Today: विकास और विरासत की साझा ताकत ही तो भारत है..., अयोध्या में बोले पीएम मोदी

Ayodhya News Live Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। पीएम ने अयोध्या में रोड शो किया और लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का भी उद्घाटन किया।

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो।

Ayodhya News Live Today, PM Modi Road Show In Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में कहा कि दुनिया का कोई भी देश हो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। आज का भारत अपनी पुरातन विरासत का आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है। एक समय था रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलाला को ही नहीं देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज भारत अपने तीर्थों को संभाल रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें संबोधन...

अयोध्या में हजारों करोड़ का हो रहा विकास कार्य

अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार हजारों करोड़ों का विकास कार्य करा रही है। आज अयोध्या की सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है। नए पुल बन रहे हैं, फ्लाई ओवर बन रहे हैं। अयोध्या को अन्य जिलों से जोड़ा जा रहा है। आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है।

पीएम मोदी ने किया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

बता दें, राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को अयोध्या दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी का मेगा शो देखने को मिला । अयोध्या पहुंचते ही पीएम मोदी ने रोड शो कर लोगों को अभिभावदन स्वीकार किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में नवनिर्मित इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम रखा गया है।

End Of Feed