Delhi: आज राजधानी में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, ये रास्ते रहेंगे बंद; देखें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
PM Modi's Roadshow: दिल्ली एनसीआर में कोल्ड वेव चल रही है लेकिन सियासी पारा गर्म है। इस ठंड में भी बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है और खुद मोदी दिल्ली में आज रोड शो करने वाले हैं।जानिए क्या है बीजेपी की तैयारी और मोदी के रोड शो का क्या है रूट।
PM Modi's Roadshow: मिशन 2024 के लिए BJP पूरी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा बीजेपी ने अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाना भी तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज और कल दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक में PM मोदी, गृह मंत्री Amit Shah, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 350 नेता शामिल होंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी चुनावी रणनीति पर चर्चा के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर भी फोकस रखेगी।
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बैठक NDMC कंवेंशन सेंटर में शाम 4 बजे शुरू होगी। उससे पहले दोपहर तीन बजे से पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे। पटेल चौक से NDMC कन्वेंशन सेंटर तक PM के रोड शो को लेकर तैयारियां की जा चुकी हैं। जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी ने पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक PM मोदी के लिए रोड शो का आयोजन किया है। रोड शो करीब 3:00 बजे शुरू होगा।
रोड में जुटेगी भीड़
संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से जय सिंह रोड जंक्शन तक निकाले जाने वाले इस रोड शो में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। दिल्ली पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किए है। जेपी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार आगामी विधानसभा व आम चुनावो के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शाम चार बजे दिल्ली मे होगी।
12 राज्यों के सीएम भी रहेंगे मौजूद
बैठक में PM मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के अलावा पार्टी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री, 35 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों में पार्टी के सदन के नेता सहित करीब 350 नेता शामिल होंगे। कार्यकारिणी की बैठक से पहले भाजपा मुख्यालय में सोमवार की सुबह पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी प्रदेशों के अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों व मंत्रियों की एक बैठक होगी। शुरूआत मे दीप प्रज्जवलित के बाद नड्डा का अध्यक्षीय संबोधन होगा। 17 जनवरी को शाम 4 बजे प्रधानमंत्री के संबोधन से कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होगी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited