Delhi: आज राजधानी में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, ये रास्ते रहेंगे बंद; देखें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

PM Modi's Roadshow: दिल्ली एनसीआर में कोल्ड वेव चल रही है लेकिन सियासी पारा गर्म है। इस ठंड में भी बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है और खुद मोदी दिल्ली में आज रोड शो करने वाले हैं।जानिए क्या है बीजेपी की तैयारी और मोदी के रोड शो का क्या है रूट।

PM Modi's Roadshow: मिशन 2024 के लिए BJP पूरी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा बीजेपी ने अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाना भी तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज और कल दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक में PM मोदी, गृह मंत्री Amit Shah, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 350 नेता शामिल होंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी चुनावी रणनीति पर चर्चा के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर भी फोकस रखेगी।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बैठक NDMC कंवेंशन सेंटर में शाम 4 बजे शुरू होगी। उससे पहले दोपहर तीन बजे से पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे। पटेल चौक से NDMC कन्वेंशन सेंटर तक PM के रोड शो को लेकर तैयारियां की जा चुकी हैं। जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी ने पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक PM मोदी के लिए रोड शो का आयोजन किया है। रोड शो करीब 3:00 बजे शुरू होगा।

End Of Feed