संसद सेंधमारी पर PM Modi का बयान, बोले- 'घटना की गहराई में जाना जरूरी', Article 370 पर भी कह दी ये बड़ी बात-Video

PM Modi Interview: एक दैनिक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने संसद सुरक्षा में चूक से लेकर राम मंदिर और कश्मीर में आर्टिकल 370 पर अपनी बात कही है।

PM Modi Interview

एक दैनिक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपनी बात रखी

PM Modi on Parliament Security Breach and Article 370: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Interview) ने एक दैनिक अखबार को दिए इंटरव्यू में संसद सुरक्षा में चूक पर कहा कि, 'इस मामले की गंभीरता से जांच जरूरी है और स्पीकर महोदय पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठा रहे हैं' वहीं Article 370 पर PM Modi का बड़ा बयान, ' 'ब्रह्माण्ड की कोई शक्ति नहीं कर सकती वापसी'...

पीएम मोदी ने संसद सुरक्षा में चूक पर कहा कि 'इस मामले पर वाद विवाद या प्रतिरोध की बजाय इसकी गहराई में जाना जरूरी है ताकि समाधान का रास्ता ढूंढा जा सके' Parliament Security Breach (संसद सुरक्षा सेंध) मामले में पीएम मोदी ने कहा-

वहीं जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त करने की प्रक्रिया को Supreme Court ने वैध करार दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर बड़ा बयान दिया है. PM Modi ने कहा कि ब्रह्मांड में कोई भी ताकत अब अगस्त 2019 के फैसले को पलट नहीं सकती है

राम मंदिर पर बोले PM- ' 140 करोड़ हृदयों की खुशी का अवसर '

अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ हृदयों की खुशियों का अवसर है, हर घर अयोध्या, हर घर राम आने का अवसर है। साथ ही पीएम मोदी बोले कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता मिला है।

संसद सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री कहते हैं 'संसद में जो घटना हुई उसकी गंभीरता को जरा भी कम नहीं आंकना चाहिए। इसलिए स्पीकर महोदय पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठा रहे हैं और जांच एजेंसियां सख्ती से जांच कर रही हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited