Wayanad Landslide: वायनाड की तबाही का जायजा लेने पहुंच रहे PM मोदी, करीब 400 लोगों की हो चुकी है मौत

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से हुई मौतों के बाद पीएम मोदी 10 अगस्त को प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंच रहे हैं। पीएम प्रभावित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा करेंगे।

वायनाड जा रहे पीएम मोदी

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भूसख्लन से आई तबाही का जायजा अब खुद पीएम नरेंद्र मोदी लेंगे। प्रधानमंत्री राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा के लिए शनिवार 10 अगस्त को वायनाड का दौरा करेंगे। सोशल मीडिया 'एक्स' से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम शनिवार सुबह करीब 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे। वहां से वह वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:15 बजे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे जहां उन्हें बचाव बलों द्वारा निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी दी जाएगी। वह वहां चल रहे पुनर्वास कार्यों की निगरानी करेंग।

पीएम करेंगे समीक्षा बैठक

पीएम राहत शिविर और अस्पताल भी जाएंगे जहां वह भूस्खलन के पीड़ितों और जीवित बचे लोगों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे जहां उन्हें घटना और चल रहे राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

आपको बता दें कि वायनाड में 30 जुलाई को भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ था। इस पूरे प्रभावित इलाकों में करीब 400 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 150 से अधिक लोग लापता हैं।

End Of Feed