अजमेर से PM मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, 02 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य, महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने संभाली कमान
PM Modi Ajmer Rajasthan Visit: 31 मई को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर होने वाली यह विशाल जनसभा कई मायनों में खास है। इसी वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष यानी 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है।
PM Modi Ajmer Rajasthan Visit
PM Modi Ajmer Rajasthan Visit: भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर की धरती पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 31 मई को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर होने वाली यह विशाल जनसभा कई मायनों में खास है। इसी वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष यानी 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। यह राजस्थान में प्रधानमंत्री की अब तक की सबसे विशाल और विराट जनसभा होने वाली है। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान यूनिट ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने की पूरी कमान राजस्थान भाजपा के महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर ने अपने हाथ में ले ली है और उन्होंने अजमेर में डेरा डाल लिया है। महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर अजमेर की गलियों में, वहां के प्रमुख स्थानों पर जनसंपर्क कर लोगों से सभा में शामिल होने का आव्हान कर रहे हैं। बीते दिन उन्होंने अजमेर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ आनासागर झील पर जनसंपर्क किया।
मोदी सरकार के 9 साल: 31 मई को अजमेर में PM Modi की बड़ी जनसभा, 30 से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान
पीएम मोदी के स्वागत को सज गया अजमेर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को पूरा अजमेर शहर दुल्हन की तरह सज गया है। उनके आगमन से पूर्व आनासागर झील पर दीप जलाए गए और भव्य आतिशबाजी की गई। इतना ही नहीं इस जनसभा में पधारने की अपील एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार हेतु दर्जनों ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं। भाजपा महिला मोर्चा का महिला संपर्क अभियान जारी है। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि भाजपा पीएम मोदी की इस जनसभा के बहाने ऐसा शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है कि प्रदेश की गहलोत सरकार के दांत खट्टे हो जाएं। यही वजह है कि इस सभा में 2 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
आठ लोकसभा क्षेत्रों को साधेंगे पीएम
अजमेर में होने वाली इस भव्य रैली के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ लोकसभा क्षेत्रों में समीकरण साधने का प्रयास करेंगे। अजमेर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, नागौर, राजसमंद, टोंक और सवाई माधोपुर से लोग इस सभा में शामिल होंगे। इन लोकसभा क्षेत्रों की करीब 40 से अधिक विधानसभा सीटों पर पीएम मोदी की जनसभा असर डालेगी। इन लोकसभा क्षेत्रों की हर जिला कार्यकारिणी को 15000 कार्यकर्ताओं को जनसभा तक लाने का टारगेट दिया गया है। भाजपा 30 मई से 30 जून तक घर-घर जाकर केंद्र सरकार के नौ साल पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाएगी। डोर टू डोर कैंपेन चलाए जाएंगे। इस दौरान लाभार्थी सम्मेलन, प्रबुद्धजन सम्मेलन, किसान संवाद, युवाओं से संवाद, महिला मोर्चा के कार्यक्रम भी होंगे।
पांच महीनों में चौथा दौरा
पिछले पांच महीनों में प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के तीन दौरे किए हैं और यह उनका चौथा दौरा होगा। 28 जनवरी को वह भीलवाड़ा के आसींद में देवनारायण जयंती समारोह में आए थे। 12 फरवरी को वह दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस -वे का शुभारंभ करने आए थे। 12 मई को उन्होंने नाथद्वारा और आबूरोड में जनसभा को संबोधित किया था और 31 मई को अजमेर दौरे पर रहेंगे।
22 साल बाद पुष्कर आ सकते हैं पीएम
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर आने पर पुष्कर भी जा सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसके मद्देनजर ब्रह्मा मंदिर, नवीन एंट्री प्लाजा, पुष्कर सरोवर पर जाकर व्यवस्था देखी। साथ ही पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के पास हेलीपैड के लिए जगह भी तलाशी। तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने बताया कि पुष्कर के लिए हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी पुष्कर पधार रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को पुष्कर आते है तो ये उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली पुष्कर यात्रा होगी। नरेंद्र मोदी 25 नवम्बर 2000 में तीन दिन के लिए पुष्कर आए थे। इस दौरान मोदी ने सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना कर उनकी पुश्तैनी बही में हस्ताक्षर भी किए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited