C-295 एयरक्राफ्ट की सबसे बड़ी ऑपरेटर बनेगी IAF, पीएम मोदी ने किया TATA Aircraft Complex का उद्घाटन

T​ATA Aircraft Complex: एयरबस स्पेन के साथ इस डील के तहत भारत ने कुल 56 C-295 एयरक्राफ्ट खरीदे हैं, जिसमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं। बाकी के 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

PM Narendra Modi- Spain President Pedro Sanchez

पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति ने किया टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन।

TATA Aircraft Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा में 'टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स' का उद्घाटन किया। इस कॉम्प्लेक्स में टाटा और एयरबस मिलकर 40 C-295 एयरक्राफ्ट का निर्माण करेंगे। स्पेन के साथ इस डील के तहत भारत ने कुल 56 C-295 एयरक्राफ्ट खरीदे हैं, जिसमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं। बाकी के 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में ही किया जाएगा। यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (FAL) होगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज के साथ गुजरात के वडोदरा में ढाई किलोमीटर लंबा रोडशो किया। इस दौरान पीएम मोदी और पेड्रो सांचेज का गुजरात की जनता ने स्वागत किया। बता दें, पेड्रो सांचेज तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। बता दें, 'टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स' भारत में मिलिट्री एयरक्राफ्ट के लिए पहली निजी असेंबली लाइन होगी। इस फैक्ट्री में एयरक्राफ्ट की मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, टेस्टिंग और डिलीवरी और रखरखाव से जुड़े सभी कार्य किए जाएंगे।

21,935 करोड़ रुपये में हुई थी डील

रक्षा मंत्रालय और एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एसए के बीच स्पेन से 56 सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए 24 सितंबर, 2021 की डील हुई थी। रक्षा मंत्रालय ने यह डील 21,935 करोड़ रुपये में की थी। स्पेन से आने वाले एयरक्राफ्ट में छह की डिलीवरी इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) को मिल चुकी है और सातवां विमान इस साल के अंत तक एयरफोर्स को मिल सकता है। इन 16 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगस्त 2025 तक पूरी होनी है। टाटा-एयरबस की गुजरात के वडोदरा स्थित फैक्ट्री से पहला सी-295 एयरक्राफ्ट सितंबर 2026 में बाहर आ सकता है। बाकी के 39 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगस्त 2031 तक होनी है।

इंडियन एयरफोर्स बनेगी सबसे बड़ी ऑपरेटर

एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने पर, इंडियन एयरफोर्स सी-295 एयरक्राफ्ट की दुनिया की सबसे बड़ी ऑपरेटर बन जाएगी है, इससे क्षमताओं और परिचालन तत्परता में और वृद्धि होगी। बता दें, स्पेन के प्रधानमंत्री की पिछली यात्रा के 18 साल बाद यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा है। इससे पहले दोनों नेता विभिन्न बहुपक्षीय बैठकों के दौरान कई मौकों पर मिल चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited