भ्रष्ट पार्टियां कोर्ट गई थीं ताकि उनके भ्रष्टाचार की किताब न खुल जाए, वहां उन्हें लगा झटका, विपक्षी दलों पर पीएम मोदी का कटाक्ष
पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया। कुछ भ्रष्ट पार्टियां अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कोर्ट भी गईं ताकि उनके भ्रष्टाचार के खाते न खुल जाएं। लेकिन वहां उन्हें कोर्ट से झटका लगा।
पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कुछ राजनीतिक दल सुरक्षा मांगने के लिए कोर्ट गए थे ताकि कोई उनकी भ्रष्टाचार की किताब न खोले लेकिन अदालत ने उन्हें वापस कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाले विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति अलग नहीं है। पीएम मोदी ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति शासित तेलंगाना में कई विकास परियोजनाओं की नींव रखते हुए कहा कि कुछ भ्रष्ट पार्टियां कोर्ट भी गईं ताकि उनके भ्रष्टाचार के खाते न खुल जाएं। और वहां उन्हें झटका लगा।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों को देश के हित और समाज के भले से कोई लेना देना नहीं है, ऐसे लोग केवल अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना पसंद करते हैं। तेलंगाना को ऐसे लोगों से बहुत सतर्क रहना है। आज के नए भारत में देशवासियों की आशाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है लेकिन कुछ मुट्ठी भर लोग विकास के इन कार्यों से बहुत बौखलाए हुए हैं। ऐसे लोग जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है।
इस से इनके तीन मतलब सिद्ध होते थे
- इनके ही परिवार की जय जयकार होती रहे
- करप्शन का पैसा इनके परिवार के पास ही आता रहे
- जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते हैं वो इनके भ्रष्ट इको-सिस्टम में बांटने के काम आ जाए
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बहुत दुख हो रहा है कि राज्य सरकार के असहयोग के कारण तेलंगाना में केंद्र की कई परियोजनाओं में देरी हो रही है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि विकास कार्यों में अड़ंगा न लगाएं। क्योंकि तेलंगाना के लोग पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इसलिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विकास को लेकर तेलंगाना के लोगों के विकास को लेकर जो सपना आपने देखा था उसको पूरा करना केंद्र की एनडीए सरकार अपना कर्तव्य समझती है। हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मॉडल को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस समय भी तेलंगाना के विकास के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है जिसमें 'गेम चेंजर' हैदराबाद रिंग रोड भी शामिल है।
रेलवे के साथ साथ तेलंगाना में हाइवे का नेटवर्क भी तेजी से विकसित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के निरंतर प्रयास की वजह से आज तेलंगाना में नेशनल हाइवे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है। साल 2014 में यहां करीब 2500 किलोमीटर लंबा नेशनल हाइवे था जो आज बढ़ कर 5,000 किलोमीटर पहुंच गई है। केंद्र के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग ना मिलने के कारण हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है और इस से नुकसान आप लोगों का हो रहा है। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि वो विकास से जुड़े किसी कार्य में कोई बाधा ना आने दे। तेलंगाना को AIIMS देने का सौभाग्य भी हमारी सरकार को ही मिला है। हालांकि केंद्र सरकार की इन कोशिशों के बीच मुझे एक बात की बहुत पीड़ा है, बहुत दुःख, बहुत दर्द होता है।
संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि महान क्रांतिकारियों की धरती, तेलंगाना को मेरा शत-शत प्रणाम। आज मुझे तेलंगाना के विकास को और गति देने का पुन: सौभाग्य मिला है। आज यहां शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस आस्था, आधुनिकता, टेक्नोलॉजी और टूरिज़म को कनेक्ट करने वाली है। बीते 9 वर्षों के दौरान हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। हैदराबाद के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MMTS) प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हुआ है। MMTS का तेजी से विस्तार हो इसके लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited