ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं। उनके भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही है। पीएम मोदी के सम्मान में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी

इंडियन-ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाऊंडेशन ने पीएम मोदी के सम्मान में विशाल कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी शुरू की। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया में बसे भारतीयों को संबोधित करेंगे। अभी तक 20,000 प्रवासी भारतीयों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। पीएम मोदी 23 मई को सिडनी में रहेंगे।

विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषाई, व्यापारिक, व्यावसायिक और धार्मिक पृष्ठभूमि से जुड़े 300 से अधिक प्रवासी संगठनों ने पीएम मोदी के सम्मान समारोह के कार्यक्रम से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली गायन, नृत्य एवं संगीत की विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। सौ से भी अधिक प्रस्तुतियों के लिए आवेदन मिला है।

23 मई 2023 को सिडनी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में स्वागत समारोह होगा। इस आयोजन का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया के बड़े और बढ़ते भारतीय प्रवासियों को सुनने का अवसर प्रदान करना है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से विभिन्न सामाज 300 से अधिक डायस्पोरा संगठन,

End Of Feed