पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी सड़क हादसे में घायल
पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी और उनका परिवार सड़क हादसे में घायल हो गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के भाई सड़क हादसे में घायल
पीएम मोदी के भाई सड़क हादसे में घायल हो गए हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा मैसूर के बाहरी इलाके में कडकोल्ला नामक इलाके के पास हुआ।प्रह्लाद मोदी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसा दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ। रिपोर्टों से पता चलता है कि प्रह्लाद मोदी मैसूरु से चामराजनगर और बांदीपुर के बीच जा रहे थे।घटना में प्रह्लाद मोदी, उनका बेटा व बहू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वन इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
डिवाइडर से टकराई थी कार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य मैसुरु के निकट कार हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त चालक के अलावा प्रह्लाद, उनके पुत्र, पुत्रवधू और एक बच्चा कार में था।ऐसा बताया गया है कि उन्हें कुछ चोटें आई हैं और उन्हें जेजेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि चोटें ‘‘मामूली’’बताई जा रही हैं।यह हादसा अपराह्न करीब डेढ़ बजे काडाकोला के निकट हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि बांदीपुर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई।सूत्रों ने बताया कि मैसुरु पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।
prahlad modi accident 1
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited