पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से की बात, दी जीत की बधाई

Olympic Medalist Manu Bhaker: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से फोन पर बात की है। उन्होंने मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने की बधाई भी दी है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीता है।

मनु भाकर

Olympic Medalist Manu Bhaker: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से फोन पर बात की है। उन्होंने मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने की बधाई भी दी है। भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीता है। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर मनु भाकर को बधाई दी थी।

पीएम मोदी ने लिखा, 'यह एक ऐतिहासिक मेडल है। मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल जीतने पर बधाई। उन्होंने कांस्य पदक जीता। वह भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं, इससे यह सफलता और खास बन जाती है। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।'

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी बधाई

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, मनु भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पहला पदक हासिल करने पर बहुत बधाई। वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। मनु भाकर पर सारा देश गर्व कर रहा है। उनकी इस उपलब्धि से कई खिलाड़ियों, खासकर महिला खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। भविष्य में उनके और भी ऊंचाइयां छूने की कामना करती हूं।

End Of Feed