पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की फोन पर बात, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में दी जीत की बधाई

PM Modi calls Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात कर जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की फोन पर बात।

PM Modi calls Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर जानकारी देते हुए लिखा,'मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है। उन्होंने कहा कि भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की।

पीएम मोदी ने शेयर की थीं ट्रंप के साथ तस्वीरें

End Of Feed