पीएम मोदी के चेन्नई दौरे से पहले सियासत गरम, खुशबू का कांग्रेस पर तंज बोलीं- जैसा बॉस वैसे चेले

PM Narendra Modi Chennai Visit: सियासत में विरोध एक अहम हिस्सा होता है। दरअसल पीएम मोदी के चेन्नई दौरे का विरोध करते हुए कांग्रेस ने काले झंडे दिखाने का फैसला किया है। कांग्रेस के इस फैसले पर बीजेपी की नेता खुशबू ने तंज कसते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा।

खुशबू सुंदर, तमिलनाडु बीजेपी की कद्दावर नेता

PM Narendra Modi Chennai Visit: पीएम नरेंद्र मोदी चेन्नई में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने उन्हें काला झंडा दिखाने का फैसला किया है तो बीजेपी की नेता और मशहूर अभिनेत्री खुशबू सुंदर(Khusboo Sundar) ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसियों को यह महसूस भी नहीं होता कि वास्तव में वो तमिलनाडु (Chennai projects inauguration)को पीछे ढकेलने का काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे कुछ बोलने से पहले अपने दिमाग को दफ्न कर आए हैं। लेकिन उनसे गंभीर बातों को सुनने का अर्थ है कि आप खुद की संवेदनशीलता का परीक्षण कर रहे हैं। निश्चित तौर पर चेला अपने बॉस की तरह होंगे। इशारों इशारों में उन्होंने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) पर तंज कसा।

संबंधित खबरें

कांग्रेस को सिर्फ विरोध करना है

संबंधित खबरें

खुशबू सुंदर ने कहा कि मोदी सरनेम मामले में 2018 में उन्होंने जो ट्वीट किया था उस वक्त वो कांग्रेस में थी और पार्टी के लाइन के हिसाब से बात रख रही थीं। खुशबू ने कहा कि हमें उसी भाषा को बोलना होता है जो पार्टी की लाइन होती है और वो कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर फर्ज निभा रही थीं। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि कांग्रेस के लोग इस सच को आज तक नहीं पचा पाए हैं कि गैर कांग्रेसी नेताओं में भी काबिलियत होती है। एक खास संस्कृति का सम्मान करने वालों के बारे में उनकी धारणा अलग होती है। हकीकत यह है कि पिछले 9 वर्षों में केंद्रीय योजनाओं के तहत जितनी रकम मिली है वो कभी हासिल नहीं हुई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed