51 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी ने दिया जॉइनिंग लेटर; जानें रोजगार मेले की खास बातें
PM Modi In 8th Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मेले के तहत जॉइनिंग लेटर सौंपा है। देश के 45 जगहों पर 8वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने अपने संबोधन में क्या कहा नीचे पढ़िए।
PM मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपा जॉइनिंग लेटर।
Rozgar Mela News: रोजगार मेले के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नव शामिल 51 हजार से अधिक युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिया। बता दें, देशभर के 45 जगहों पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने युवाओं को दी नौकरी की बधाई
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि 'आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृतरक्षक बनने पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। मैं सभी सफल उम्मीदवारों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। इसलिए एक तरह से आप इस अमृतकाल के जन और अमृतरक्षक भी हैं।'
युवाओं की जरूरतों के प्रति सरकार गंभीर है- पीएम
उन्होंने कहा कि 'इस बार रोजगार मेले का ये आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है। ऐसे समय में आप अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। सेना में आकर सुरक्षा बलों के साथ जुड़कर, पुलिस सेवा में आकर हर युवा का सपना होता है वो देश की रक्षा का प्रहरी बने, इसलिए आप पर बहुत बड़ा दायित्व होता है। इसलिए आपके जरूरतों के प्रति भी हमारी सरकार बहुत गंभीर रही है।'
'स्थानीय भाषाओं में करायी जा रही है परीक्षा'
प्रधानमंत्री ने युनाओं को संबोधित करते हुए बताया कि 'आवेदन से लेकर चयन तक की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अब 13 स्थानीय भाषाओं में भी करायी जा रही है। इस बदलाव से लाखों युवाओं के लिए रोजगार पाने के अवसर खुल गए हैं।'
अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोले पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा कि 'आप यूपी का उदाहरण ले सकते हैं- कभी यूपी विकास के मामले में बहुत पीछे था और अपराध के मामले में बहुत आगे था। लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से यूपी विकास की नई ऊंचाई छू रहा है। किसी भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है कि देश के हर सेक्टर का विकास हो। फूड से लेकर फार्मा तक, स्पेस से लेकर स्टार्टअप तक, जब हर सेक्टर आगे बढ़ेगा तो अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ेगी। भारत में आज इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है। पिछले 9 साल में केंद्र सरकार ने 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए हैं।'
'वोकल फॉर लोकल' पर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
2030 तक हमारी अर्थव्यवस्था में टूरिज्म सेक्टर का योगदान 20 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि अकेले इस इंडस्ट्री से 13 से 14 करोड़ लोगों को नए रोजगार की संभावना बढ़ने वाली है। पिछले 9 वर्षों के हमारे प्रयासों से परिवर्तन का एक और नया दौर दिखने लगा है। पिछले साल भारत ने रिकॉर्ड एक्सपोर्ट किया। ये संकेत है कि दुनियाभर के बाजारों में भारतीय सामानों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी 'मेड इन इंडिया' लैपटॉप, कंप्यूटर जैसे प्रॉडक्ट्स खरीदने पर जोर दे रही है। इससे मैन्यूफैक्चरिंग भी बढ़ी है और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी बन रहे हैं।
'9 साल में 50 करोड़ से भी ज्यादा जन धन खाते खोले गए'
9 साल पहले आज के ही दिन प्रधानमंत्री जन धन योजना लॉन्च की गई थी। इस योजना ने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत बीते 9 साल में 50 करोड़ से भी ज्यादा जन धन खाते खोले जा चुके हैं। जन धन खातों ने गांवों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रूप को भी मजबूत बनाने में बहुत मदद की है। कई महिलाएं तो लखपति दीदी बन गई हैं। इस योजना ने देश में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
8वें रोजगार मेले में हुई ये भर्तियां
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से रविवार (27 अगस्त) को ये जानकारी साझा की गई थी। जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय, सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ दिल्ली पुलिस में भी भर्ती की गई है।
अब तक 4.84 लाख को नौकरी मिली
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के पहले फेज की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की थी। उस वक्त पीएम मोदी ने ये बताया था कि उनका लक्ष्य है कि साल 2023 के अंत तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाए। बीते 9 महीनों में 7 रोजगार मेलों का आयोज किया गया है। इनमें 4 लाख 48 हजार से अधिक युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी ये जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह ये ट्वीट किया था कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है। इसी कड़ी में आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित करने का सुअवसर मिलेगा।
बता दें, इससे पहले 7वें रोजगार मेले का आयोजन 22 जुलाई को हुआ था। उस वक्त पीएम मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिया था। इसके अलावा छठे रोजगार मेले को संबोधित करते हुए 13 जून को PM मोदी ने कहा था कि आजादी के अमृतकाल में जिन युवाओं को नौकरी मिली है, अगले 25 साल में इन लोगों को विकसित भारत के सपने को साकार करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited