PM MODI EXCLUSIVE: एंटी मुस्लिम कहते हैं तो कैसा लगता है? पीएम मोदी ने कांग्रेस को यूं दिखाया आईना
इस खास इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा, मुसलमान समाज समझदार है। जब मैं तीन तलाक का कानून खत्म करता हूं, परंपरा खत्म करता हूं तो मुस्लिम बहनों को लगता है, ये तो सही आदमी है।
पीएम मोदी का खास इंटरव्यू
PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खास तौर पर एंटी मुस्लिम कहे जाने के आरोपों पर सिलसिलेवार जवाब दिया। उन्होंने बताया किस तरह विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस ने मुस्लिमों को बरगलाने का काम किया है। उन्हें आगे बढ़ने से रोका है। पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह उनकी सरकार ने अपने विकास कार्यों से समाज के हर तबके को बिना उनका धर्म देखे ही फायदा पहुंचाया है।
एंटी मुस्लिम कहते हैं तो कैसा लगता है?
टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने सवाल किया, जब विरोधी एंटी मुस्लिम कहते हैं तो कैसा लगता है? इस पर नरेंद्र मोदी ने कहा- न हम इस्लाम के विरोधी हैं, न हम मुसलमानों के विरोधी हैं, हमारा यह काम ही नहीं है। जहां तक गाली देने का सवाल है, ये नेहरू के जमाने से एक नेरेटिव बना हुआ है इस प्रकार की गाली देने का। पहले गाली देते थे क्योंकि कम मेहनत में ज्यादा मुनाफे वाला काम था। गाली दे दो कि ये मुसलमानों के दुश्मन हैं, तो आप अपने आप बिना कुछ किए मुसलमानों के मित्र बन जाते हैं। तो मुफ्त में फायदा मिलता है। इसलिए उन्होंने भय का वातावरण बनाकर फायदा लेने के लिए दुकान चलाए रखी है। मुसलमान समाज समझदार है।
पीएम मोदी ने कहा, जब मैं तीन तलाक का कानून खत्म करता हूं, परंपरा खत्म करता हूं तो मुस्लिम बहनों को लगता है, ये तो सही आदमी है। मैं जब आयुष्मान कार्ड देता हूं तो उसको लगता है यार ये तो जेनुइन व्यक्ति है। मैं कोविड का वैक्सीन देता हूं तो उसको लगता है ये तो जेनुइन आदमी है। हमारे साथ तो कोई भेदभाव नहीं कर रहा है। इनकी परेशानी यह है कि उनका झूठ अब पकड़ा जाने लगा है। इसलिए उन्हें ज्यादा भ्रम फैलाने के लिए बिना सिर पैर के झूठ बोलने पड़ रहे हैं।
मैं मुस्लिम समाज को कह रहा हूं आत्ममंथन करिए
क्या आप मुसलमान विरोधी हैं, विपक्ष कहता है कि मुसलमानों को इस देश में डराया जाता है, मोदी इनके खिलाफ हैं। जब चुनाव होता है तो हिंदू-मुसलमान करते हैं। इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, करीब-करीब 25 साल हो गए मुझे सरकार चलाते-चलाते। गुजरात में आपको मालूम होगा शायद 18वीं, शताब्दी या 19वीं शताब्दी से रिकॉर्ड मौजूद हैं। गुजरात में 10 साल में 7 साल दंगे होते थे। 2002 के बाद गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ है। मैं मुस्लिम समाज को कह रहा हूं, उनके पढे़-लिखे लोगों को कहता हूं कि आत्ममंथन करिए। सोचिए देश जितना आगे बढ़ रहा है, अगर कमी आपके समाज में महसूस होती है तो क्या कारण है। सरकार की व्यवस्थाओं का फायदा कांग्रेस के जमाने में आपको क्यों नहीं मिला? क्या कांग्रेस के कालखंड में आप इस दुर्दशा के शिकार हुए हो? आत्ममंथन कीजिए और एक बार तय कीजिए। मुसलमान समाज दुनिया में बदल रहा है। आज मैं गल्फ के देशों में जाता हूं, व्यक्तिगत रूप और भारत को सम्मान मिलता है। सबको लगता है हमारे यहां विरोध हो रहा है। सऊदी अरब में योगा ऑफिशियल सिलेबस का विषय है। यहां मैं योगा की बात करूं तो आप चला देंगे एंटी मुस्लिम है। मैं गल्फ के देशों में जाता हूं, सारे अमीर लोग जो मेरे साथ बैठते हैं, लंच या डिनर में जरूर मुझसे योगा के विषय में पूछते हैं कि ट्रेनिंग लेना है तो क्या करना होगा, कैसे करना होगा। कोई कहता है योगा सीखने मेरी पत्नी इंडिया जाती है। उनके परिवार जन आते हैं। अब यहां योगा को भी हिंदू-मुसलमान बना दिया। मैं मुसलमान समाज से आग्रहपूर्वक कहता हूं, कम से कम अपने बच्चों की जिंदगी के बारे में तो सोचो। अपना भविष्य तो सोचो। मैं नहीं चाहता हूं कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जिंदगी जिए। क्योंकि कोई डरा रहा है। भाजपा वाले आपको डर वाले लगते हैं क्या। अरे जाओ न 50 लोग बैठ कर भाजपा कार्यालय में एक दिन बैठे रहो। निकाल देंगे क्या आपको। कौन निकाल देगा आपको, कब्जा करो न जाकर बीजेपी कार्यालय में, कौन रोकता है आपको।
अटल जी की सरकार में भी मेनिफेस्टो में राम मंदिर, 370, यूसीसी रहता था
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जब अटल जी की सरकार थी तब भी हमारे मेनिफेस्टो में राम मंदिर, 370, यूसीसी रहता था। अब जो काम हो गया वो नहीं रहता है, जो बाकी होगा वो रहता है। मैं कहता हूं भाई सेचुरेशन मुझे करना है, सरकारी योजनाओं का सेचुरेशन मतलब गांव में 50 लोग हैं, जिनको घर मिलना चाहिए। मतलब 50 के 50 को मिलना चाहिए, 49 को नहीं। उसमें सब समाज आ जाएंगे, सब धर्म आ जाएंगे। आप जब 100% की बात करते हैं तो सामाजिक न्याय की गारंटी है, सेकुलरिज्म की गारंटी है। मोदी हर काम उस तरह से करता है कि सबको सब मिले। अभी मैं पब्लिकली कहता हूं कि हमने 4 करोड़ घर बनाए। अब कुछ परिवार हैं, विस्तार हुआ उनका तो उन्हें एक घर की जरूरत है। तो राज्यों से मुझे कहा जाता है अगर कुछ और मकान हो जाए, तो मैंने कहा, चलो भाई 3 करोड़ और हम प्लान करते हैं। मैं सभाओं में कहता हूं किसी को अभी घर नहीं मिला है, नल से जल नहीं मिला है, गैस का कनेक्शन नहीं मिला है, रह गया है तो आप उसकी चिट्ठी मुझे लिख दीजिए। उसको मेरी तरफ से कह दीजिए कि मोदी की गारंटी है तीसरे टर्म में मिल जाएगा। और मैं कहता हूं आप ही मेरे मोदी हैं। मुझे काम करना है। मैं ये नहीं कहता हूं कि इस धर्म के उस धर्म के हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
AIIMS के बाहर नरक! राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर कोसा; जानें क्या कुछ कहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited