LIVE

PM Narendra Modi Exclusive Interview: पढ़िए पीएम मोदी का वो इंटरव्यू, जो बदल देगा सारा नैरेटिव

PM Narendra Modi Exclusive Interview, Narendra Modi Interview, Prime Minister Modi Interview : टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत में पीएम मोदी दो बार रो पड़े। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के साथ-साथ देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी सरकार का विजन भी स्पष्ट किया। पढ़िए पीएम मोदी के इंटरव्यू की पल-पल की अपडेट

PM Narendra Modi Exclusive Interview: पढ़िए पीएम मोदी का वो इंटरव्यू, जो बदल देगा सारा नैरेटिव

PM Narendra Modi Exclusive Interview: पढ़िए पीएम मोदी का वो इंटरव्यू, जो बदल देगा सारा नैरेटिव

PM Narendra Modi Exclusive Interview, Narendra Modi Interview, Prime Minister Modi Interview on Times Now Navbharat: टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव, बीजेपी का विजन और अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन के एजेंडे समेत कई मुद्दों पर बात की है। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ खास बातचीत में पीएम मोदी (PM Modi Interview) ने आरक्षण, तानाशाही, संविधान के लिए कथित खतरा, अर्थव्यवस्था की स्थिति, महंगाई, सत्ता में आने पर 100 दिनों के कार्यक्रम, पाकिस्तान, आतंकवाद, समान नागरिक संहिता, महिला सुरक्षा, चल रहे लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। पढ़िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (PM Modi Exclusive Interview)।

May 6, 2024 | 10:19 PM IST

पढ़िए पीएम मोदी का पूरा इंटरव्यू

टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "मोदी के आधार पर देश चले, यह मोदी कभी नहीं चाहेगा।" टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्राथमिकता से लेकर विपक्ष के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया। क्लिक कर पढ़ें पूरा इंटरव्यू
May 6, 2024 | 10:18 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: तानाशाही के आरोप पर विपक्ष को PM का करारा जवाब

सुशांत सिन्हा ने इस बात का जिक्र करते हुए सवाल किया कि कि 'विपक्ष के कुछ नेता आपको तानाशाह बताते हैं और वे आजाद घूम रहे हैं, तो पता नहीं कौन से टाइप के आप तानाशाह हैं। जो कह रहे हैं कि मर जा मोदी वो भी बाहर घूम रहे हैं, पता नहीं कौन सी तानाशाही है।' इस सवाल पर पीएम ने कहा कि 'आप कुछ भी निकाल दीजिए जी, मेरी मां को गाली देना नहीं छोड़ा है, मेरे परिवार को गाली देना नहीं छोड़ा है, ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। लेकिन उन्होंने ऐसा डिक्टेटर का चित्र बना दिया कि उसके अंदर सारी गालियां चल जाती हैं और कुछ भी करो तो डिक्टेटर हो।'
May 6, 2024 | 10:15 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: वो (कांग्रेस) नौसेना की जहाज लेकर पिकनिक मनाते थे- पीएम मोदी

PM Narendra Modi Exclusive वो कांग्रेस नौसेना की जहाज लेकर पिकनिक मनाते थे- पीएम मोदी
वो (कांग्रेस) नौसेना की जहाज लेकर पिकनिक मनाते थे, लोगों की नसबंदियां करवाईं, आर्टिकल 356 का सौ बार दुरुपयोग किया गया- पीएम मोदी
May 6, 2024 | 10:15 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: महंगाई और बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकार ने क्या किया?

May 6, 2024 | 10:05 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: रेवन्ना को वापस लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवानी चाहिए- PM मोदी

जब टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ, नाविका कुमार ने पीएम मोदी से पूछा, क्या प्रज्ज्वल रेवन्ना को वापस लाएंगे? पीएम मोदी ने कहा, वापस लाना भी चाहिए और उस पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए...कोई इफ एंड बट नहीं होना चाहिए..
May 6, 2024 | 10:05 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive Interview LIVE

May 6, 2024 | 10:01 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: न्यूज आवर और न्यूज की पाठशाला शो के मुरीद हुए पीएम मोदी

इस खास बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने न्यूज आवर और न्यूज की पाठशाला कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उन्हें ये शो अच्छा लगता है। न्यूज की पाठशाला में एनालिसिस करने के तरीका उन्हें काफी अच्छा लगता है। पढ़ें पूरी खबर
May 6, 2024 | 09:59 PM IST

PM Modi Exclusive Interview: उनकी उम्र और हैसियत 4 जून तक है- विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बरसते हुए कहा- मुझे लगता है कि ये विरोध और जो ये तीव्रता है... इसकी उम्र 4 जून तक है। 4 जून के बाद न उनकी हैसियत होगी, न ही उनका हौसला होगा... सिर्फ और सिर्फ मेरे देश की ताकत होगी... मेरे देश का सामर्थ्य होगा, मेरे देश के लोकतंत्र का सामार्थ्य होगा... मेरे देश के 140 करोड़ नागरिकों का सामर्थ्य होगा और दुनिया भारत के लोकतांत्रिक सामर्थ्य को नए सिरे से देखना शुरू करेगी। पढ़ें पूरी खबर
May 6, 2024 | 09:49 PM IST

2002 के बाद गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ है- पीएम मोदी

2002 के बाद गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ है- पीएम मोदी
2002 के बाद गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ है
May 6, 2024 | 09:42 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: एंटी मुस्लिम पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खास तौर पर एंटी मुस्लिम कहे जाने के आरोपों पर सिलसिलेवार जवाब दिया। उन्होंने बताया किस तरह विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस ने मुस्लिमों को बरगलाने का काम किया है। उन्हें आगे बढ़ने से रोका है। पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह उनकी सरकार ने अपने विकास कार्यों से समाज के हर तबके को बिना उनका धर्म देखे ही फायदा पहुंचाया है। पढ़ें पूरी खबर
May 6, 2024 | 09:41 PM IST

PM Narendra Interview: धर्म के आधार पर आरक्षण से देश को नुकसान- बोले पीएम मोदी

PM Narendra Interview Live Updates: :धर्म के आधार पर आरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने कहा- 'मैं संविधान के शब्दों का प्रतिष्ठा बढ़ाना चाहता हूं और इसलिए मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि संविधान की भावना के विरुद्ध धर्म के आधार पर आरक्षण से देश को नुकसान होगा।"
May 6, 2024 | 09:57 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive Interview: कैसे है NDA लक्ष्य के करीब, पीएम मोदी ने दिया बता

टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के नारे 'अबकी बार 400 के पार' को लेकर कहा कि उनकी सरकार पहले से ही संसद में 400 सांसदों के सहयोग से चल रही है। यानि कि ये नारा भले ही नया है, लेकिन लक्ष्य तो पहले से ही हासिल है। पढ़ें पूरी खबर
May 6, 2024 | 09:44 PM IST

PM Modi Exclusive Interview: काशी को लेकर भावुक हुए पीएम मोदी

PM Modi Exclusive Interview काशी को लेकर भावुक हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 'काशी से इतना नाता जुड़ गया कि अब मैं कभी भी बोलता हूं तो यही कहता हूं मेरी काशी
May 6, 2024 | 09:45 PM IST

PM Modi Exclusive Interview: अबकी बार '400 पार' का टारगेट अचीव करेंगे? सुनिए, इस सवाल पर प्रधानमंत्री ने क्या कहा

May 6, 2024 | 09:20 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है- पीएम मोदी

PM Narendra Modi Exclusive कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है- पीएम मोदी
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है..मैंने इस बार उनको बेनकाब किया है, इसलिए वो बौखला गए हैं।
May 6, 2024 | 09:58 PM IST

PM Narendra Modi Interview: विपक्ष पर पीएम मोदी हमलावर

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा- "हम सीएए का कानून लाए। इसमें साफ-साफ लिखा हुआ है, साफ-साफ कहा गया है। न बोलने में किसी ने गलती की है, न लिखने में गलती की है, न देश के कानून में कोई गलती है। सीधा-सीधा वो कानून सिटिजनशिप देने के लिए है। उसमें कहीं पर भी सिटिजनशिप लेने का जिक्र नहीं है। दो साल हो गए, कांग्रेस पार्टी जो झूठ फैला रही है, क्या कभी आपने उसका फैक्ट चेक किया? क्या कभी पाठशाला में उनके कपड़े उतारे? क्योंकि झूठ इतना चला। आप उनके एक-एक स्टेटमेंट देख लीजिए। अब जैसे ये इनहेरिटेंस टैक्स की बात लेकर आए हैं, कोई मुझे बताइए, दुनिया के किसी भी विकसित देश में इस प्रकार का प्रयोग हुआ है क्या? आप साम्यवादी विचारधारा की बात छोड़ दीजिए, इनके घोषणापत्र में और उनके भाषणों में जो बातें हैं, आपको एक साथ मिलाकर एक कैनवास पर रखनी पड़ेगी। ये लगातार बोल रहे हैं और सब बोल रहे हैं।"
May 6, 2024 | 09:09 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: काशी से नामांकन कब करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि काशी से नामांकन बहुत प्रोबेबली 13-14 मई के आस पास होगा। चर्चा चल रही है, मेरा और कार्यक्रम बहुत है तो उसमें से थोड़ा एडजस्ट करके निकालेंगे।
May 6, 2024 | 09:57 PM IST

PM Narendra Modi Interview: काशी से मेरा रिश्ता मां-बेटे जैसा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी से क्या नाता है? इस सवाल का जवाब देते हुए वो भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, तभी 10 साल बीत गए। उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत में काशी पर क्या कुछ कहा। पूरी खबर पढ़िए यहां
May 6, 2024 | 09:52 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive Interview : पीएम मोदी का पूरा इंटरव्यू यहां देखिए लाइव

May 6, 2024 | 09:02 PM IST

पीएम मोदी का सबसे इमोशनल इंटरव्यू

May 6, 2024 | 08:51 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: मोदी सरकार 3.O' के पहले 100 दिन में कौन-कौन से बड़े फैसले होने वाले हैं?

May 6, 2024 | 09:58 PM IST

PM Narendra Modi Interview Live: बस कुछ समय और...

पीएम मोदी का ये धमाकेदार इंटरव्यू आज रात 9 बजे टाइम्स नाउ नवभारत पर प्रसारित होगा। इसमें पीएम मोदी खुलकर हर उस मुद्दे पर बात की है जिस पर विपक्ष सवाल उठाता है। पीएम ने बताया कि किस तरह उन्होंने देश को विकास की राह पर अग्रसर किया है। कैसे आज भारत दुनिया के आगे अपनी धमक पैदा कर रहा है।
May 6, 2024 | 08:42 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: काशी से नामांकन पर बात

पीएम मोदी काशी में अपने नामांकन, यहां के लोगों से जुड़ाव और मां गंगा से अपने रिश्ते पर भी बात की है।
May 6, 2024 | 08:37 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: अबकी बार 400 के पार?

इस खास इंटरव्यू में पीएम मोदी कांग्रेस के घोषणापत्र पर भी अपना नजरिया साफ किया। कांग्रेस के इसी घोषणापत्र को लेकर बीजेपी उस पर हमलावर है। न सिर्फ बीजेपी और पीएम मोदी ने इनहेरिटेंस टैक्स को मुद्दा बनाया है बल्कि कांग्रेस के 5 न्याय के मुद्दे को भी जनता का सामने रखा है। वह 100 दिन के एजेंडे और सरकार के ब्लू प्रिंट पर भी बात करेंगे। साथ ही वह बताएंगे कि किस तरह इस बार एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।
May 6, 2024 | 09:57 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive Interview: किस सवाल पर भावुक हुए पीएम मोदी

इस इंटरव्यू में वह बेहद भावुक हुए हैं। खासतौर पर अपनी मां से जुड़े सवाल और काशी से अपने जुड़ाव को लेकर वह बेहद भावुक हो उठे। बस, कुछ ही घंटों में ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आपके सामने होगा और आप पीएम मोदी के नजरिए से रूबरू होंगे।
May 6, 2024 | 09:58 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive Interview: रात 9 बजे देखिए पीएम मोदी का सबसे इमोशनल इंटरव्यू

पीएम मोदी का ये धमाकेदार इंटरव्यू आज रात 9 बजे टाइम्स नाउ नवभारत पर प्रसारित होगा। इसमें पीएम मोदी खुलकर हर उस मुद्दे पर बात की है जिस पर विपक्ष सवाल उठाता है। पीएम ने बताया कि किस तरह उन्होंने देश को विकास की राह पर अग्रसर किया है। कैसे आज भारत दुनिया के आगे अपनी धमक पैदा कर रहा है।
May 6, 2024 | 08:14 PM IST

सीएए से लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम मोदी ने की बात

इस बातचीत में पीएम मोदी ने सीएए से लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र पर अपनी बात रखी। साथ ही यूसीसी और वन नेशन वन इलेक्शन पर भी राय सामने रखी। लोकसभा चुनाव 2024 में ये अहम मुद्दे बने हुए हैं।
May 6, 2024 | 08:10 PM IST

PM नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे 'नवभारत' का इंटरव्यू देखने की अपील की, X पर लिखा- 'कई मुद्दों पर नाविका कुमार और सुशांत सिन्हा के साथ विस्तृत चर्चा की'

May 6, 2024 | 08:04 PM IST

क्या 2029 के लोकसभा चुनाव की भी तैयारी करके बैठे हैं PM Modi ?

May 6, 2024 | 07:27 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: पीएम मोदी ने किन-किन मुद्दों पर की बात

इस खास बातचीत में पीएम मोदी देश में चल रहे चुनावों सहित राम मंदिर, देश की अर्थव्यवस्था, सीएए, समान नागरिक संहिता, वन नेशन वन इलेक्शन और कांग्रेस के कथित इनहेरिटेंस टैक्स, कई अहम मुद्दों पर अपनी बात लोगों के सामने रखी।
May 6, 2024 | 07:26 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: इंटरव्यू के दौरान दो बार रो पड़े पीएम मोदी

नाविका कुमार ने इस इंटरव्यू को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के बारे में बात की और उस पर विस्तार से चर्चा करते हुए दो बार रो पड़े। उन्होंने अक्सर 'इस्लामोफोबिक' और मुस्लिम विरोधी का टैग लगाए जाने पर भी सफाई दी। पीएम मोदी न केवल अनफ़िल्टर्ड हैं, बल्कि एक हद तक स्पष्टवादी भी हैं।
May 6, 2024 | 07:25 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: अब से कुछ देर बाद देखिए पीएम मोदी का धमाकेदार इंटरव्यू

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम चुका है। दो चरणों का मतदान हो चुका है, जिसे लेकर बीजेपी का दावा है कि वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए 400 के पार आराम से जा रही है। इसी बीच टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलसिलेवार तरीके से विपक्ष के आरोपों से लेकर अपने विजन तक पर बात की।
May 6, 2024 | 07:25 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive: बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के लिए कितनी बड़ी चुनौती है? देखिए क्या बोले पीएम मोदी, रात 9 बजे टाइम्स नाउ नवभारत पर

May 6, 2024 | 09:55 PM IST

PM Narendra Modi Exclusive Interview: 2002 के बाद 2024 में ऐसा पहली बार क्या होगा जिसे याद कर नम हो गई PM Modi की आंखें? देखिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे इमोशनल इंटरव्यू

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited