ईरान के राष्ट्रपति व विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Iranian President Ebrahim Raisi died in helicopter Crash: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

Iranian President Ebrahim Raisi died in helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की सोमवार को एक होलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। हेलिकॉप्टर में रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री व अन्य अधिकारी भी सवार थे। ईरानी मीडिया की ओर से सभी के निधन की पुष्टि की गई है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

End Of Feed