राजकोट अग्निकांड में 24 की मौत: हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, गुजरात सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
Rajkot Fire: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।'
Rajkot Fire: राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी आग की घटना में करीब 24 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 15 से 16 बच्चे शामिल हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।'
वहीं, गुजरात सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने बताया कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इस मामले की जांच के लिए उन्होंने एसआईटी गठित करने के भी निर्देश दि हैं। बता दें, टीआरपी गेमिंग जोन में शनिवार शाम करीब सवा चार बजे आग लग गई थी।
ये भी पढ़ें - गुजरात में बड़ा हादसा: राजकोट गेमिंग जोन में भयानक आग, करीब 24 लोग जिंदा जले, मालिक गिरफ्तार
अमित शाह ने की गुजरात सीएम से बात
राजकोट हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात सीएम को फोन कर हादसे की जानकारी ली है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि राजकोट (गुजरात) के गेम जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुःखी है। इस हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी से बात कर जानकारी ली है। प्रशासन राहत व बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज प्रदान करवा रहा है। इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बिना एनओसी चल रहा था गेमिंग जोन
पुलिस ने इस हादसे में अब तक गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया है। उसके तीन और पार्टनर्स की पुलिस को तलाश है।
बताया जा रहा है गेम जोन के पीछे के हिस्से में रेनोवेशन का काम चल रहा था, दो दिन पहले भी शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके बाद गेम जोन बंद था, आज फिर जब खुला तो इतनी बड़ी आग लग गई। सूत्र ये भी बता रहे है की गेम जोन चालू करने के पहले राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से NoC नहींं लिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited