राजकोट अग्निकांड में 24 की मौत: हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, गुजरात सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

Rajkot Fire: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।'

Rajkot fire

Rajkot Fire: राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी आग की घटना में करीब 24 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 15 से 16 बच्चे शामिल हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।'

वहीं, गुजरात सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने बताया कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इस मामले की जांच के लिए उन्होंने एसआईटी गठित करने के भी निर्देश दि हैं। बता दें, टीआरपी गेमिंग जोन में शनिवार शाम करीब सवा चार बजे आग लग गई थी।

End Of Feed