शपथ ग्रहण के अगले ही दिन एक्शन में मोदी सरकार, नई कैबिनेट की पहली बैठक आज

PM Narendra Modi Cabinet Meeting Today: पीएम मोदी ने नई कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है। यह बैठक आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने की संभावना है। बता दें, नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रियों ने रविवार शाम को ही राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ग्रहण की है।

Narendra Modi

PM Narendra Modi Cabinet Meeting Today: शपथ ग्रहण के अगले ही दिन मोदी सरकार 3.0 का एक्शन शुरू हो गया है। रविवार शाम नरेंद्र मोदी समेत उनके मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की और आज (सोमवार) को पीएम मोदी ने नई कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, यह बैठक आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने की संभावना है। बता दें, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 72 मंत्री शामिल हैं। इसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे तो वहीं पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है, इसके अलावा 36 सांसदों को राज्यमंत्री का दायित्व मिला है।

अभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि आज मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर दिया जाएगा। बता दें, नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल जैसे नामों को फिर से शामिल किया गया है।

तीसरे कार्यकाल में पुराने चेहरों पर भरोसा बरकरार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी निवर्तमान मंत्रिपरिषद के 19 कैबिनेट मंत्रियों समेत 34 मंत्रियों को बरकरार रखा है। रविवार को शपथ लेने वाले निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर शामिल है, जो प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में निरंतरता और अनुभव पर जोर को दर्शाता है। अन्नपूर्णा देवी एकमात्र ऐसी मंत्री हैं जिन्हें राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि एल. मुरुगन पिछले मंत्रिपरिषद के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद दोबारा मंत्री बनाया गया है। वह पहले से ही राज्यसभा के सदस्य हैं। वहीं, कुछ मंत्रियों को एक अंतराल के बाद वापस लाया गया है, जिनमें भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा भी शामिल हैं, जो मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री थे। जुएल ओराम और अजय टम्टा भी पहले मंत्री थे और कुछ अंतराल के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

End Of Feed