Watch Video: पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिए चुनाव जिताऊ मंत्र!
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनाव जिताऊ मंत्र दिए।
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17 जनवरी को समाप्त हो गई। कार्यकारिणी की समाप्ति के साथ ही नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के सामने कई लक्ष्य रख दिए हैं। पीएम मोदी ने कार्यकारिणी के बैठक के समापन संबोधन में कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए सिर्फ 400 दिन बचे हैं। ऐसे में पार्टी के हरेक कार्यकर्ता को वोटरों से मिलने के लिए उनके दरवाजों तक जाना है। बैठक खत्म होने के बाद पीएम के संबोधन के बारे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बताया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी कहा कि जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है। ऐसे समय में कड़ी मेहनत करें। अपने शरीर का कण-कण भारत के विकास गाथा में लगाएं। पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के सामने क्या-क्या लक्ष्य रखें हैं। आईए जानते हैं-
समाज के सभी वर्गों तक पहुंचना है। बिना वोट के उम्मीद किए पसमांदा मुस्लिम और पढ़े-लिखे मुस्लिम तक जाने को कहा है।साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि मस्लिम समाज के बारे में गलत बयान बाजी न करें। उनके मुताबिक कई बार के बयान अमर्यादित होते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जाति संप्रदाय के खिलाफ बयानबाजी नहीं करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited