विश्वसनीयता में फिर मोदी नंबर-1: 76% की बने पसंद, बाइडन-ट्रूडो और सुनक टॉप-5 में भी नहीं- Morning Consult सर्वे

Morning Consult's Global Leader Approval Rating Tracker: ग्लोबल डिसीजन इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की ये अप्रूवल रेटिंग्स छह से 12 सितंबर, 2023 के बीच जुटाए गए डेटा के आधार पर तैयार की गईं। सर्वे में हर देश के उन वयस्कों से राय ली गई, जो हफ्ते के सातों दिन औसतन ट्रैवल करते हैं। हालांकि, प्रत्येक मुल्क का सैंपल साइज अलग-अलग है।

narendra modi

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Morning Consult's Global Leader Approval Rating Tracker: दुनिया भर के टॉप नेताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा फिलहाल बरकरार है। वह फिर से विश्व के सबसे पसंदीदा और विश्वसनीय नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। यह बात मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के ताजा सर्वे के जरिए सामने आई है।
मॉर्निंग कंसल्ट की ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर के मुताबिक, मोदी को 76 फीसदी जनता ने पसंद किया है, जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने उन्हें नकारा। वैसे, 18 फीसदी लोगों की ओर से खारिज किए जाने के बाद भी वह इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं।
मोदी के बाद सूची में दूसरे नंबर पर स्विजरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बर्सेट का नाम है, जिन्हें सर्वे के दौरान 64 फीसदी लोगों ने पसंद किया और 26 फीसदी ने खारिज किया। वहीं, लिस्ट में तीसरे पायदान पर मेक्सिको के प्रधानमंत्री आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर हैं। उन्हें 61 फीसदी जनता ने पसंद किया और 35 फीसदी ने ठुकरा दिया। सबसे हैरत की बात है कि इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक टॉप-5 में भी नहीं हैं।
ग्लोबल डिसीजन इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की ये अप्रूवल रेटिंग्स छह से 12 सितंबर, 2023 के बीच जुटाए गए डेटा के आधार पर तैयार की गईं। सर्वे में हर देश के उन वयस्कों से राय ली गई, जो हफ्ते के सातों दिन औसतन ट्रैवल करते हैं। हालांकि, प्रत्येक मुल्क का सैंपल साइज अलग-अलग है।
कंसल्ट ने इस दौरान 22 मुल्कों के प्रमुखों की पॉपुलैरिटी का आकलन करने का प्रयास किया, जिसमें भारत के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, जर्मनी, इटली, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया सरीखे देश के लीडर्स हैं। वैसे, रोचक बात है कि छह महीने पहले फरवरी में भी मॉर्निंग कंसल्ट की ऐसी ही रिपोर्ट आई थी, जिसमें टॉप पर मोदी ही थे। उनकी रेटिंग 78 फीसदी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited