PM मोदी ने दिखाया बड़ा दिल! नए संसद भवन बनाने वाले वर्कर्स को पारंपरिक शॉल से किया सम्मानित, भेंट की स्मृति चिन्ह

New Parliament Building Workers Honored: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नए संसद भवन (Parliament Of India) का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने नए संसद भवन के निर्माण और उसके विकास में काम करने वाले वर्कर्स को सम्मानित किया।

New Parliament Building Workers Honored: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को संसद के नए भवन का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने नए संसद भवन के निर्माण और उसके विकास में काम करने वाले वर्कर्स का अभिनंदन किया। नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने निर्माण श्रमिकों को पारंपरिक शॉल से सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह सौंपे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा करने के बाद नए लोकसभा कक्ष में स्पीकर की कुर्सी के ठीक बगल में पवित्र 'सेंगोल' स्थापित किया। नए संसद भवन (Parliament Of India) में स्थापित करने से पहले उन्हें अधीनम्स द्वारा ऐतिहासिक 'सेंगोल' सौंप दिया गया था। अमृत काल के राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में 'सेंगोल' स्थापित किया गया था। 'सेंगोल' की स्थापना के बाद प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। यह वही सेंगोल है जिसे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त की रात अपने आवास पर कई नेताओं की उपस्थिति में स्वीकार किया था। नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ पारंपरिक 'पूजा' के साथ शुरू हुआ। पूजा के दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे।

पढ़ा जाएगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लिखित संदेश

दिन के 11:30 बजे, संसद के सदस्य, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा, अध्यक्ष और अन्य विशिष्ट अतिथियों सहित सभी आमंत्रितों को नए भवन में लोकसभा कक्ष में बैठने की उम्मीद है। इस चरण के दौरान, उप राज्यसभा सभापति, हरिवंश द्वारा भाषण दिया जाएगा, जो राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ की ओर से एक लिखित बधाई संदेश पढ़ेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लिखित संदेश भी पढ़ा जाएगा।

नई संसद में लोकसभा में 888 और राज्य सभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था

अब संसद का नवनिर्मित भवन भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को और समृद्ध करने का काम करेगा, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है जो सदस्यों को अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करने में मदद करेगा। नए संसद भवन से 888 सदस्य लोकसभा में बैठ सकेंगे। संसद के वर्तमान भवन में लोक सभा में 543 तथा राज्य सभा में 250 सदस्यों के बैठने का प्रावधान है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्य सभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा चैंबर में होगा।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed