पहली बार अयोध्या में दीपोत्सव पर पीएम मोदी, कई संदेश दे जाएगी ये धार्मिक यात्रा

PM Narendra Modi in Ayodhya Today: अयोध्या आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर चुके हैं। और इसके पहले वह इसी महीने उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का भी उद्घाटन कर चुके हैं। जाहिर है पीएम मोदी धार्मिक यात्राओं के लिए लोगों के बीच खास संदेश देना चाहते हैं।

मुख्य बातें
  • 2 साल पहले राममंदिर के भूमि पूजन पर अयोध्या आए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  • साल 2017 से योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन कर रही है।
  • इस बार 17 लाख दीप जलाने कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है।

PM Narendra Modi in Ayodhya Today: इस बार भगवान राम की नगरी अयोध्या में दिवाली के मौके पर दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है। पिछले 6 साल से आयोजित हो रहे दीपोत्सव कार्यक्रम में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिरकत करेंगे। इसे देखते हुए दीपों के जलाने का नया रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है। इस बार अयोध्या को 600 किलो फूल और 17 लाख दीयों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 2 साल बाद अयोध्या पहुंचेंगे। इसके पहले वह साल 2020 में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के समय, भूमि पूजन के लिए अयोध्या आए थे।

संबंधित खबरें

लगातार धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं मोदी

संबंधित खबरें

अयोध्या आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने बाबा केदारनाथा की पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद वह बद्रीनाथ धाम भी गए थे। और करीब 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा के करीब 10 दिन पहले यानी 11 अक्टूबर को उन्होंने उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया था। और अब पहली बार अयोध्या के दीपोत्सव में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अहम संदेश दे रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed