'भारत ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला...' ब्राजील में हुई 'जी20' बैठक में बोले पीएम मोदी

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील में आयोजित जी 20 सम्मेलन के दौरान कहा, भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत केवल विकास पर ही ध्यान नहीं दे रहा है, बल्कि यह सुनिश्चित कर रहा है कि यह विकास सभी के लिए समावेशी हो।

जी20 समिट के दौरान पीएम मोदी।

PM Narendra Modi: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में गरीबी और भूख से निपटने के लिए भारत द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। 'सामाजिक समावेशन और भूख तथा गरीबी के खिलाफ लड़ाई' सेशन में बोलते हुए प्राधनमंत्री मोदी ने इन मुद्दों को हल करने की भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने बताया की देश कैसे पारंपरिक और नए तरीकों के माध्यम से टिकाऊ विकास की ओर बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार भारत की दृष्टि दो प्रमुख सिद्धांतों पर आधारित है- 'बुनियादी बातों पर वापसी' और 'भविष्य की ओर बढ़ना'। उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देना और जलवायु-अनुकूल फसलों की खेती की भी चर्चा की। पीएम ने 'श्री अन्न' यानी बाजरा को लोकप्रिय बनाने की बात की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत केवल विकास पर ही ध्यान नहीं दे रहा है, बल्कि यह सुनिश्चित कर रहा है कि यह विकास सभी के लिए समावेशी हो। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया है, जो देश के भूख और खाद्य सुरक्षा को दूर करने के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

End Of Feed