Video : PM मोदी की सौगात-पूर्वोत्तर को मिला पहला AIIMS, असम को 3 मेडिकल कॉलेज

Narendra Modi : राज्य को पहला एम्स और विकास की अन्य परियोजनाओं की सौगात मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर नजर आई। एम्स का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'रंगोली बिहू के मौके पर मैं आप सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दे रहा हूं। इस मांगलिक अवसर पर पूर्वोत्तर और असम को एक और ताकत मिल गई है।

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम को एम्स की सौगात दी। उन्होंने डिब्रूगढ़ में पूर्वोत्तर के इस पहले मेडिकल संस्थान का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे। पीएम का यह असम दौरा ऐसे समय हुआ जब राज्य अपना पारंपरिक बिहू महोत्सव मना रहा है। पीएम आज शाम को इस पारंपरिक नृत्य का अवलोकन भी करेंगे। एम्स गुवाहाटी की आधारशिला साल 2017 में पीएम ने रखी थी। इसका निर्माण 1,120 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है।

संबंधित खबरें

एम्स और मेडिकल कॉलेज मिलने से लोगों में खुशी

संबंधित खबरें

राज्य को पहला एम्स और विकास की अन्य परियोजनाओं की सौगात मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर नजर आई। एम्स का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'रंगोली बिहू के मौके पर मैं आप सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दे रहा हूं। इस मांगलिक अवसर पर पूर्वोत्तर और असम को एक और ताकत मिल गई है। आज पूर्वोत्तर को अपना पहला एम्स और असम को तीन नए मेडिकल कॉलेज मिल गए हैं।' पीएम ने आगे कहा कि 'पूर्वोत्तर में बीते नौ वर्षों में जो विकास कार्य हुए हैं, उनकी जब मैं बात करता हूं तो कुछ लोग परेशान होने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इनका श्रेय नहीं मिल पाता है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed