VIDEO: जलते मणिपुर पर दो घंटे की स्पीच में सिर्फ दो मिनट बात...हंस-हंस करते रहे PM मजाक- देखें राहुल का पलटवार

Rahul Gandhi on Manipur: कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत सरकार चाहती तो जो कुछ मणिपुर में हुआ, उसे रोका जा सकता था। सेना दो दिन में पूरे तमाशे को रोक सकती थी, पर पीएम मणिपुर को जलते देखना चाहते थे।

Rahul Gandhi on Manipur: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो घंटे से अधिक की अपनी स्पीच (अविश्वास प्रस्ताव पर संसद के भीतर) में जलते मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की। उल्टा संसद में वह संबोधन के दौरान मुस्कुरा रहे थे और हंस-हंस कर के मजाक कर रहे थे। नॉर्थ ईस्ट के सूबे में आग लगी है और ऐसे में हंसी-मजाक करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है।

शुक्रवार (11 अगस्त, 2023) को उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा भी किया कि मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। वहां भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) और हिंदुस्तान की हत्या कर दी गई है। प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में लगी आग बुझे।

गांधी के मुताबिक, ‘‘कल (बृहस्पतिवार) पीएम ने लोकसभा में दो घंटे 13 मिनट का भाषण दिया, लेकिन इसमें मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की। मण‍िपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्‍कार हो रहे हैं, बच्‍चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।’’

End Of Feed