Kargil पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, लगातार नौवें साल सेना के जवानों के साथ मनाएंगे Diwali [Photos]

2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही पीएम मोदी हमेशा जवानों के बीच में जाकर दिवाली का पर्व मनाते हैं। अपनी इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए पीएम मोदी इस बार भी जवानों के बीच में पहुंचे हैं।

मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री मोदी करगिल पहुंचे, जहां वह देश के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे
  • 2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी दिवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं

PM Modi in Kargil: हर बार की तरह इस बार भी सैनिकों संग दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री सीमा पर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी इस बार जम्मू कश्मीर के कारगिल पहुंच चुके हैं जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही पीएम मोदी हमेशा जवानों के बीच में जाकर दिवाली का पर्व मनाते हैं।कारगिल पहुंचकर पीएम जवानों से मुलाकात करेंगे और उन्हें मिष्ठान भी वितरित करेंगे।

लगातार नौ सालों से मना रहे हैं जवानों संग दिवालीप्रधानमंत्री के रूप में 2014 में पहली दिवाली उन्होंने सियाचीन में पहली दिवाली जवानों संग सेलिब्रेट की थी। 2015 में पीएम मोदी ने पंजाब में सीमा के पास जवानों संग दिवाली मनाई थी। इसके बाद 2016 में पीएम मोदी हिमाचल के किन्नौर पहुंचे थे और यहां जवानों संग दिवाली मनाई थी। 2017 में पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंचकर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 2018 में पीएम मोदी जहां उत्तराखंड में चीनी सीमा के नजदीक हर्षिल पहुंचे तो 2019 में पीएम ने एलओसी पर जाकर जवानों के साथ दिवाली मनाई। इसके बाद साल 2020 में प्रधानमंत्री राजस्थान की प्रसिद्ध लोंगेवाला पोस्ट पहुंचे थे और पिछले साल प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंचे थे और जवानों संग दिवाली मनाई।

अयोध्या में की थी रामलला की पूजा अर्चना इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि में रामलला की पूजा अर्चना की । राममंदिर के निर्माण के लिये पांच अगस्त 2020 को ‘‘भूमि पूजन’’ के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला अयोध्या दौरा था। दीपोत्सव समारोह में शामिल होने के लिये अयोध्या पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर पहुंचे और रामलला की पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited