PM Modi ने मध्य प्रदेश से किया 'मिशन 2024' का आगाज, बोले- विपक्ष भी कह रहा है इस बार 400 पार

PM Modi in Jhabua: पीएम मोदी ने झाबुआ में कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी झाबुआ से लोकसभा की लडाई का आगाज कर रही है, लेकिन मोदी सेवक के रूप में लोगों का आभार जताने आ रहा है।

मध्य प्रदेश के झाबुआ में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

PM Modi in Jhabua: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 'मिशन 2024' का आगाज किया। उन्होंने एक जनजातीय सम्मेलन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 10 वर्षों के दौरान हमारी सरकार आदिवासी समाज के उत्थान, गौरव और सम्मान के लिए समर्पित रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने रथ पर सवार होकर लोगों को अभिभावदन स्वीकार किया।

पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी झाबुआ से लोकसभा की लडाई का आगाज कर रही है। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं मोदी लोकसभा चुनाव के लिए नहीं आया है, मोदी सेवक के रूप में लोगों का आभार जताने आ रहा है। आप लोगों ने तो पहले ही विधानसभा चुनाव में बता दिया है कि जनसर्मथन लगातार बढ रहा है।

डबल इंजन सरकार से पता चलता है विकास दोगुना हो रहा

पीएम मोदी ने कहा, राज्य में चल रही कई विकास परियोजनाओं से पता चलता है कि डबल इंजन सरकार में सभी विकास कार्य दोगुनी गति से हो रहे हैं। उन्होंने कहा, कुछ देर पहले मैंने झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर समेत पूरे MP के लिए हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी किया है। एक साथ विकास के इतने सारे काम ये बता रहे हैं, मध्य प्रदेश में नई बनी डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से काम कर रही है। विकास के इस महाअभियान का श्रेय मध्य प्रदेश की जनता को जाता है। मैं आप सबको इसके लिए बधाई देता हूं।

End Of Feed