PM Modi ने मध्य प्रदेश से किया 'मिशन 2024' का आगाज, बोले- विपक्ष भी कह रहा है इस बार 400 पार
PM Modi in Jhabua: पीएम मोदी ने झाबुआ में कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी झाबुआ से लोकसभा की लडाई का आगाज कर रही है, लेकिन मोदी सेवक के रूप में लोगों का आभार जताने आ रहा है।
मध्य प्रदेश के झाबुआ में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी
PM Modi in Jhabua: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 'मिशन 2024' का आगाज किया। उन्होंने एक जनजातीय सम्मेलन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 10 वर्षों के दौरान हमारी सरकार आदिवासी समाज के उत्थान, गौरव और सम्मान के लिए समर्पित रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने रथ पर सवार होकर लोगों को अभिभावदन स्वीकार किया।
पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी झाबुआ से लोकसभा की लडाई का आगाज कर रही है। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं मोदी लोकसभा चुनाव के लिए नहीं आया है, मोदी सेवक के रूप में लोगों का आभार जताने आ रहा है। आप लोगों ने तो पहले ही विधानसभा चुनाव में बता दिया है कि जनसर्मथन लगातार बढ रहा है।
डबल इंजन सरकार से पता चलता है विकास दोगुना हो रहा
पीएम मोदी ने कहा, राज्य में चल रही कई विकास परियोजनाओं से पता चलता है कि डबल इंजन सरकार में सभी विकास कार्य दोगुनी गति से हो रहे हैं। उन्होंने कहा, कुछ देर पहले मैंने झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर समेत पूरे MP के लिए हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी किया है। एक साथ विकास के इतने सारे काम ये बता रहे हैं, मध्य प्रदेश में नई बनी डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से काम कर रही है। विकास के इस महाअभियान का श्रेय मध्य प्रदेश की जनता को जाता है। मैं आप सबको इसके लिए बधाई देता हूं।
विपक्ष भी कह रहा इस बार 400 पार
पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है। इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश ने विपक्ष को जमीनी हकीकत बताई है। कांग्रेस ने आदिवासी समाज का सम्मान नहीं किया है। जनजातीय समान कोई वोट बैंक नहीं है, यह समाज देश का गौरव है। प्रधानमंत्री ने कहा, आपका सम्मान भी और आपका विकास भी... ये मोदी की गारंटी है। आपके सपने, आपके बच्चों के सपने, नौजवानों के सपने... ये मोदी का संकल्प है।
कांग्रेस पर किया जोरदार हमला
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश को बीमारू बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी गांव, गरीब और आदिवासी इलाकों को लेकर कांग्रेस का नफरत भरा रवैया। इन लोगों ने न कभी आदिवासी समाज के विकास की चिंता की न उसके सम्मान के बारे में सोचा। इनके लिए तो जनजातीय लोगों का मतलब केवल कुछ वोट होता था। इन्हें गांव, गरीब, पिछड़ा की याद तब आती थी, जब चुनाव की घोषणा होती थी। बीते वर्षों में मध्य प्रदेश ने दो अलग-अलग दौर देखे हैं... एक डबल इंजन सरकार का दौर और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर। कम उम्र के युवाओं को शायद याद भी नहीं होगा, आज विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा मध्य प्रदेश भाजपा सरकार से पहले देश के सबसे बीमारू राज्यों में गिना जाता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited