अगले महीने 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी-सूत्र, रूस से जंग के बाद कीव की होगी पहली यात्रा

PM Modi Ukraine Visist: पिछले महीने जून के आखिरी सप्ताह में इटली में जी-7 समिट से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे और उन्हें यूक्रेन आने का न्योता दिया था। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं को हाथ मिलाते और गले मिलते देखा गया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से हाथ मिलाते पीएम मोदी।

मुख्य बातें
  • 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर किया था हमला
  • इस युद्ध में दोनों पक्षों को काफी नुकसान पहुंच चुका है
  • पीएम मोदी युद्ध खत्म कराने में निभा सकते हैं अहम भूमिका

PM Modi Ukraine Visit: यूक्रेन को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे पर जा सकते हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार वह यूक्रेन की यात्रा पर होंगे। बता दें कि पिछले महीने जून के आखिरी सप्ताह में इटली में जी-7 समिट से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे और उन्हें यूक्रेन आने का न्योता दिया था। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं को हाथ मिलाते और गले मिलते देखा गया। इस महीने की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री रूस की यात्रा पर थे, तो दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा और जहाज निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की थी।

पुतिन से मुलाकात पर जेलेंस्की की कड़ी प्रतिक्रिया

इसी महीने की 8 जुलाई को मास्को में पीएम मोदी जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन से गले मिले तो जेलेंस्की ने काफी कड़ी प्रतिक्रिया दी। जेलेंस्की ने कहा था कि 'पुतिन को गले लगाते हुए देख उन्हें घोर निराशा हुई है और यह शांति प्रयासों को बहुत भारी झटका है।' प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर रूस पहुंचे थे। मास्को में उनका भव्य स्वागत हुआ।

End Of Feed