4 महीने बाद आज 'मन की बात' के जरिए लोगों से जुडे़ं पीएम मोदी, जानिए क्या-क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी का मासिक 'मन की बात' प्रसारण पिछली बार 25 फरवरी 2024 को प्रसारित किया गया था, जिसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे रोक दिया गया था। 0

मन की बात

Mann Ki Baat: एक लंबे अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो प्रसारण, 'मन की बात' आज रविवार (30 जून) को फिर से शुरू हुआ। मन की बात प्रधानमंत्री मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जहां वह भारत के नागरिकों के साथ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं। मन की बात कार्यक्रम के जरिए आम लोगों से लेकर बड़े नेताओं ने पीएम मोदी के विचारों को सुना।

लोकसभा चुनाव को दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बताया

प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव करार देते हुए रविवार को कहा कि इसमें 65 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में अपना अटूट विश्वास दोहराया है। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 111वीं कड़ी में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा, मैं आज देशवासियों को इस बात के लिए धन्यवाद भी देता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में अपना अटूट विश्वास दोहराया है। साल 2024 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ, जिसमें 65 करोड़ लोगों ने मत डाले हैं।
End Of Feed