लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की दी बधाई
PM Modi Meets Lal krishna Advani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री व भाजपा नेता लाल कृष्णा आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने की मुलाकात।
PM Modi Meets Lal krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की है। पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।' इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर एक पोस्ट भी शेयर किया था।
उन्होंने पहले लिखा था, लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह वर्ष और भी खास है क्योंकि इसी साल उन्हें राष्ट्र के उत्कृष्ट सेवा के लिए ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक आडवाणी ने देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित किया। बुद्धिमत्ता और समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए उनका हमेशा सम्मान किया गया है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन प्राप्त रहा। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
97 साल के हुए आडवाणी
भारत रत्न से सम्मानित आडवाणी की गिनती देश के वरिष्ठतम नेताओं में होती है। वह शुक्रवार को 97 साल के हो गए। आडवाणी का जन्म कराची (पाकिस्तान) में 1927 में हुआ था। वह 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में उपप्रधानमंत्री थे। आडवाणी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक के रूप में की थी। 2015 में आडवाणी को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited